वहां मौजूद लोगों तथा बिष्टुपुर पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. इधर, देर रात में दाईगुट्टू में महिला के घर में ताला बंद था. पड़ोसियों ने बताया मायके पक्ष के लोग मृत महिला के बेटा सोनू को साथ लेकर आये थे, साथ में पुलिस भी थी. कुछ देरी ठहरे और महिला का बेटा सोनू को साथ लेकर मायके पक्ष के लोग वापस छोटा गोविंदपुर चले गये.
Advertisement
विवाहिता ने लगायी फांसी मायके व ससुराल वाले भिड़े
जमशेदपुर: मानगो दाइगुट्टू क्रास रोड नंबर चार में रहने वाली मीना सिंह (लगभग 40) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मीना को उसके पति संजय सिंह तथा बेटा सोनू सिंह कार से इलाज के लिए टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर टीएमएच में पहुंचे […]
जमशेदपुर: मानगो दाइगुट्टू क्रास रोड नंबर चार में रहने वाली मीना सिंह (लगभग 40) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मीना को उसके पति संजय सिंह तथा बेटा सोनू सिंह कार से इलाज के लिए टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर टीएमएच में पहुंचे मायके पक्ष के लोग पति संजय सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे.
सोनू ने आकर दरवाजा तोड़ा. जानकारी के मुताबिक मीना सिंह के पति टाटा स्टील में काम करते हैं. मीना का बड़ा बेटा सोनू अप्रेंटिस करने के बाद टाटा स्टील में ट्रेनिंग कर रहा है. छोटा बेटा भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. बुधवार दिन में दो बजे मीना सिंह खाना खाने के बाद कमरे में चली गयी. घर मीना की सास थी. शाम पांच बजे के बाद मीना का बेटा सोनू काम से लौटा, तो उसने दादी से मां के बारे में पूछा. दादी ने बताया कि मां अपने कमरे में है. इसके बाद सोनू ने मां को आवाज लगायी. दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. सोनू ने खिड़की भी बंद पायी. सोनू ने जानकारी पिता को दी. कुछ देरी बाद वह भी पहुंच गये. दोनों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि मीना सिंह फंदे से लटकी है. मीना को उतारकर कार से टीएमएच ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement