जमशेदपुर : जोजोबेड़ा स्थित लाफार्ज सीमेंट कंपनी में काम के दौरान गोविंदपुर जनता बस्ती निवासी ठेका कर्मचारी लालमोहन दास की मौत हो गयी. नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में परिवार वालों ने बुधवार को लाफार्ज कंपनी गेट जाम कर दिया. घंटों गेट जाम के बावजूद प्रशासनिक या […]
जमशेदपुर : जोजोबेड़ा स्थित लाफार्ज सीमेंट कंपनी में काम के दौरान गोविंदपुर जनता बस्ती निवासी ठेका कर्मचारी लालमोहन दास की मौत हो गयी. नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में परिवार वालों ने बुधवार को लाफार्ज कंपनी गेट जाम कर दिया. घंटों गेट जाम के बावजूद प्रशासनिक या कंपनी का कोई भी अधिकारी बातचीत करने नहीं पहुंचा. इसको लेकर देर रात तक हंगामा होता रहा. सुरक्षा की दृष्टि से गेट जाम के पास पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.
चार लाख मुआवजा की पेशकश ठुकराई. मिहिर के मुताबिक कुछ लोग बातचीत करने आये थे लेकिन फिर गायब हो गये. इसके बाद झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन से संपर्क किया गया.
रामदास सोरेन अस्पताल पहुंचे और मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर शव को उठने नहीं दिया. उनसे बातचीत करने सूरज एसोसिएट्स के पदाधिकारी आये थे और चार लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने की बात कही, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया.
इसके बाद रामदास सोरेन के नेतृत्व में गेट जाम कर दिया. उनकी मांग थी कि कंपनी मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा व एक नौकरी दे, लेकिन देर रात तक कोई बातचीत करने नहीं आया. जाम को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गयी और पुलिस हालात पर नजर बनाये रखी.
प्रबंधन बात करने देर से पहुंचा: रामदास. रामदास सोरेन ने पूर्व में कहा कि कंपनी के अंदर एक मजदूर की मौत हो गयी, लेकिन उसके बारे में बात करने कोई सामने नहीं आया. कंपनी का मालिक कौन है? मुआवजा पर बात करने में देर क्यों हो रहा है. करीब 22 साल से जो मजदूर काम कर रहा था. बाद में देर रात कंपनी से वार्ता हुई और समझौता हुआ.