14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेजी डुंगडुंग के नाम पर सिपाही से मांगी रंगदारी

जमशेदपुर: घाघीडीह सेंट्रल जेल में कार्यरत सिपाही मो इकबाल अंसारी से मोबाइल फोन के जरिये एक लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी. एडीजी रेजी डुंगडुंग के नाम पर सिपाही से रंगदारी मांगी गयी है. सिपाही के बयान पर परसुडीह थाना में मोबाइल नंबर 9823421420 के धारक प्रवीण कुमार दास उर्फ प्रवीर कुमार दास के खिलाफ रंगदारी […]

जमशेदपुर: घाघीडीह सेंट्रल जेल में कार्यरत सिपाही मो इकबाल अंसारी से मोबाइल फोन के जरिये एक लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी. एडीजी रेजी डुंगडुंग के नाम पर सिपाही से रंगदारी मांगी गयी है. सिपाही के बयान पर परसुडीह थाना में मोबाइल नंबर 9823421420 के धारक प्रवीण कुमार दास उर्फ प्रवीर कुमार दास के खिलाफ रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस ने जांच में पाया है कि प्रवीर कुमार दास अभी जालसाजी के मामले में जेल में बंद हैं. दर्ज मामले के मुताबिक 13 अक्तूबर को सिपाही को उक्त मोबाइल फोन से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपने को एडीजी रेजी डुंगडुंग बताया और एक लाख रुपये खाता में जमा करने को कहा. कॉल करने वाले ने अपना खाता नंबर भी सिपाही को दिया. सिपाही ने रुपये नहीं होने की बात कही, तो कथित एडीजी ने सिपाही को सस्पेंड कर देने की चेतावनी दी. कथित एडीजी ने सिपाही को तत्काल 25 हजार रुपये जमा करने को कहा. सिपाही ने यह जानकारी परसुडीह पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि जो खाता नंबर सिपाही को दिया गया था, वह प्रवीण कुमार दास के नाम से है और मोबाइल नंबर प्रवीर कुमार दास की बेटी के नाम से है.

पुलिस खाता नंबर के आधार पर प्रवीर के घर तक पहुंची, तो पता चला कि प्रवीर आइकोर फाइनांस कंपनी का एक्यूटिव डायरेक्टर था और जालसाजी के आरोप में घाघीडीह जेल में बंद हैं. पुलिस इसका पता लगा रही है कि आखिर जिस नंबर से सिपाही को कॉल किया गया था, वह जेल से किया गया है या फिर बाहर से कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें