28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबोध बने घाघीडीह जेल अधीक्षक

जमशेदपुर: घाघीडीह सेंट्रल जेल की अधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू सोमवार को सेवानिवृत्त हो गयीं. जेल के 208 बंदियों ने अपराध छोड़ने की शपथ लेकर ओलिभ ग्रेस कुल्लू को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी. शाम साढ़े पांच बजे एडीएम (विधि व्यवस्था) सुबोध कुमार ने घाघीडीह सेंट्रल जेल के नये अधीक्षक के तौर पर प्रभार लिया. 35 साल […]

जमशेदपुर: घाघीडीह सेंट्रल जेल की अधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू सोमवार को सेवानिवृत्त हो गयीं. जेल के 208 बंदियों ने अपराध छोड़ने की शपथ लेकर ओलिभ ग्रेस कुल्लू को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी. शाम साढ़े पांच बजे एडीएम (विधि व्यवस्था) सुबोध कुमार ने घाघीडीह सेंट्रल जेल के नये अधीक्षक के तौर पर प्रभार लिया. 35 साल के लंबे कार्यकाल में ओलिभ ग्रेस कुल्लू डाल्टेनगंज व घाघीडीह जेल अधीक्षक के पद पर रहीं.
बंदियों ने आदिवासी रीति- रिवाज के तहत पारंपरिक ढोल-नगाड़ा से दी विदाई
जेल अधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने कहा कि 35 साल के सर्विस कैरियर में इस तरह की विदाई किसी को मिलते नहीं देखा. भावुक होकर उन्होंने बंदियों को अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा से वह मुक्त हो गयीं.

अब एनजीओ के माध्यम से बंदियों के कल्याणार्थ कार्य करेंगी. आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी कुणाल जेना ने सभी 208 बंदियों को अपराध छोड़ जेल से निकलने पर मेहनत, मजदूरी कर मान- सम्मान के साथ जीवन यापन करने की शपथ दिलायी. बंदियों ने जेल से रिहाई होने पर मेहनत, मजदूरी करने और अपराध को त्यागने का वचन दिया. बंदियों ने जेल अधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू के समक्ष जीवन यापन का मौका देने के लिए उनकी बातों को सरकार तक पहुंचाने की बात कही. बंदियों ने आदिवासी रीति- रिवाज के तहत पारंपरिक ढोल- नगाड़ा बजाकर जेल अधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू को उनके चेंबर से सामुदायिक भवन लेकर पहुंचे. विदाई समारोह में जेल अधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू, जेलर नसीम खान, डॉक्टर पांडा सहित जेलकर्मी एवं बंदी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें