इस मौके पर महाप्रबंधक डॉ राजन चौधरी, टाटा स्टील के सुरक्षा प्रमुख गोपाल चौधरी, चिकित्सक डॉ डीपी समादार, डॉ केपी दुबे, कारपोरेट कम्यूनिकेशन के चीफ कुलविन सुरी और हेड अमरेश सिन्हा उपस्थित थे. डाक्टरों ने बताया कि अस्पताल में हर छोटी बात पर हंगामा होने से लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां डॉक्टर काम तक करने से कतराने लगे है. टीएमएच में शहर ही नहीं राज्य भर से लोग इलाज कराने आते है, ऐसे में चिकित्सकों काे सम्मान नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
Advertisement
झारखंड की धरोहर है टीएमएच
जमशेदपुर: टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) सिर्फ कोल्हान ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड की धरोहर है. जनता को चिकित्सकोें की परेशानियों को समझना होगा. टाटा मुख्य अस्पताल में बार-बार हो रहे हगामों के बाद यह मार्मिक अपील टीएमएच प्रबंधन ने जनता से की है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से सोमवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर […]
जमशेदपुर: टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) सिर्फ कोल्हान ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड की धरोहर है. जनता को चिकित्सकोें की परेशानियों को समझना होगा. टाटा मुख्य अस्पताल में बार-बार हो रहे हगामों के बाद यह मार्मिक अपील टीएमएच प्रबंधन ने जनता से की है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से सोमवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर जनता व समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की गयी.
इमरजेंसी में हर संभव इलाज होता रहेगा. टाटा स्टील के सिक्यूरिटी चीफ गोपाल चौधरी ने बताया कि इमरजेंसी में जो भी व्यक्ति आता है, वह चाहता है कि पहले उनका इलाज हो जाये. हालांकि चिकित्सक की पहल होती है कि पहले जिनकी तबीयत अधिक खराब है, उसे देखा जाये. यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर होता है इस कारण कुछ विलंब होता है.
कोई डॉक्टर नहीं चाहता मौत हो
डॉ राजन चौधरी ने बताया कि कोई भी चिकित्सक नहीं चाहते है कि उनके मरीज की मौत हो जाये, फिर भी आरोप लगा दिया जाता है कि गलत तरीके से इलाज किया गया. इलाज बेहतर तरीके से ही होता है. इलाज करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement