नया टेंडर फूड एक्सप्रेस को मिला है. हैंडओवर व टेकओवर की प्रक्रिया में एक सप्ताह लगने की संभावना है. इसके बाद जन आहार का संचालन नयी एजेंसी शुरू करेगी. माना जा रहा है कि जन आहार के मेनू में भी बदलाव किया जायेगा.
Advertisement
टाटानगर स्टेशन की जन आहार सेवा बंद
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन पर संचालित जन आहार सेवा अगले आदेश तक रद्द रहेगी. अब तक सेवा का संचालन विकास गुप्ता एंड कंपनी कर रही थी. एग्रीमेंट की अवधि पूर्ण होने के बाद सोमवार को रेलवे ने जन आहार को हैंड ओवर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी. सोमवार को जन आहार केंद्र में पुरानी एजेंसी […]
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन पर संचालित जन आहार सेवा अगले आदेश तक रद्द रहेगी. अब तक सेवा का संचालन विकास गुप्ता एंड कंपनी कर रही थी. एग्रीमेंट की अवधि पूर्ण होने के बाद सोमवार को रेलवे ने जन आहार को हैंड ओवर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी. सोमवार को जन आहार केंद्र में पुरानी एजेंसी के सामानों की सूची बनायी गयी.
स्टेशन पर हॉकरों के संचालन पर संशय : जन आहार सेवा की एजेंसी बंद होने के बाद स्टेशन पर खानपान सेवा के हॉकरों को लेकर संशय बन गया है. पूर्व एजेंसी ने मंडल वाणिज्य विभाग से स्टेशन पर तीन शिफ्ट पर पांच-पांच हॉकरों को चलाने की अनुमति ले रखी थी. हालांकि यह अनुमति अनाधिकृत व नियमों को गलत रूप से परिभाषित कर ली गयी थी. निगरानी जांच में इसकी गाज वाणिज्य विभाग के एक आला अधिकारी पर भी गिरी. नयी एजेंसी को अब तक स्टेशन पर हॉकर संचालन को लेकर कोई आदेश नहीं है. अब ऐसे हॉकरों पर आरपीएफ सीधी कार्रवाई करेगा. टाटानगर में प्रभार लेने के बाद से ही नये आरपीएफ प्रभारी एमके सिंह का रुख अवैध हॉकरों को लेकर सख्त हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement