21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों को प्रोमोशन

जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के कई चिकित्सकों को प्रोमोशन दिया गया है. यह बदलाव और प्रोमोशन एक नवंबर से लागू होगा. सर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ अशोक कुमार चट्टोराज और डॉ एचआइ पांडेय को को इ- 5 से इ- 4 ग्रेड में प्रोमोशन दिया गया है. गायनिक की इ- 5 ग्रेड की […]

जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के कई चिकित्सकों को प्रोमोशन दिया गया है. यह बदलाव और प्रोमोशन एक नवंबर से लागू होगा. सर्जरी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ अशोक कुमार चट्टोराज और डॉ एचआइ पांडेय को को इ- 5 से इ- 4 ग्रेड में प्रोमोशन दिया गया है. गायनिक की इ- 5 ग्रेड की चिकित्सक डॉ ममता रथ दत्ता को इ- 4 ग्रेड में प्रोमोशन दिया गया है.
गाइनिक के इ- 5 के सीनियर कंसल्टेंट डॉ विनीता सिंह को इ-4 में प्रोमोशन दिया गया है. पेडियेट्रिक्स इ- 6 के कंसल्टेंट डॉ सरला कन्नन को इ- 5 ग्रेड में प्रोमोशन दिया गया है. डॉ असित मिश्रा को सीनियर कंसल्टेंट पेडियेट्रिक्स बनाया गया है. इ- 5 ग्रेड में ओप्थलमॉलॉजी के कंसल्टेंट डॉ सुशील कुमार बाजोरिया को भी प्रोमोशन दिया गया है. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट काॅरपोरेट सर्विसेज सुनील भाष्करन के आदेश से यह जारी किया है.
टाटा स्टील टाउन में कई नये बदलाव लागू. टाटा स्टील के टाउन सर्विसेज और काॅरपोरेट सर्विसेज डिवीजन में कई बदलाव किये गये हैं. हेड टाउन लॉजिस्टिक संजय शुक्ला को टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर व लॉजिस्टिक बनाया गया है. सीनियर मैनेजर लाइजनिंग रजनीश कुमार को चीफ काॅरपोरेट सर्विसेज में सीनियर मैनेजर लाइजनिंग बनाया गया है. वहीं, टाउन प्लानिंग में सीनियर मैनेजर वैभव गुप्ता को इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में भेजा गया है. उनको हेड को रिपोर्ट करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें