जमशेदपुर. मानगो जलापूर्ति योजना के दूसरे चरण के डीपीआर में संशोधन किया गया है. इसमें मानगो की छूटी हुई छह कॉलोनी (गौरगौड़ा, गाजाडीह, धर्मबांधा, सनसिटी, वास्तु विहार कॉलोनी, शंकोसाई रोड नंबर 4 स्थित कैलाशधाम के पीछे की कॉलोनी) को पार्ट बी में जोड़ा गया है. इसके अलाव मानगो गांधी मैदान अौर बालीगुमा में बनने वाले 38-38 लाख लीटर क्षमता वाले जलमीनार की क्षमता नये डीपीआर में कम कर दी गयी है.
अब यहां 25-25 लाख लीटर क्षमता का जलमीनार बनाया जायेगा. वहीं बालीगुमा अौर गांधी मैदान में बनने वाले संप की क्षमता को पांच गुणा अधिक किया गया है. पहले यहां दो-दो लाख लीटर की क्षमता का संप बनाया जाता था, नये डीपीआर में इसे 10-10 लाख लीटर का किया गया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय की पहल पर डीपीआर में संशोधन की कार्रवाई की गयी है. सोमवार को मानगो जलापूर्ति के दूसरे चरण (पार्ट बी) में किये जाने वाले कार्य अौर पुराने डीपीआर में संशोधन को पेयजल अभियंता व दिल्ली कंसलटेंट कंपनी के इंजीनियरों ने अंतिम रूप दिया. इस बैठक में एसडीओ उमेश कुमार सिंह व एजेंसी के इंजीनियर दिनेश शर्मा, संदीप कुमार आदि मौजूद थे.