22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पी भानुमूर्ति अध्यक्ष, ओएसपी राव महासचिव

उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष समेत आठ में से पांच कमेटी मेंबर पद पर सत्ता पक्ष ने जीत दर्ज की. जमशेदपुर : कदमा आंध्रा एसोसिएशन चुनाव में सत्ता पक्ष का कब्जा बरकरार रहा. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पी भानुमूर्ति के अलावा महासचिव, उपाध्यक्ष के तीनों पदों पर, संयुक्त सचिव के तीनो में से दो, कोषाध्यक्ष, सहायक […]

उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष समेत आठ में से पांच कमेटी मेंबर पद पर सत्ता पक्ष ने जीत दर्ज की.
जमशेदपुर : कदमा आंध्रा एसोसिएशन चुनाव में सत्ता पक्ष का कब्जा बरकरार रहा. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पी भानुमूर्ति के अलावा महासचिव, उपाध्यक्ष के तीनों पदों पर, संयुक्त सचिव के तीनो में से दो, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष के अलावा कमेटी मेंबर के आठ में से पांच पदों पर सत्ता पक्ष के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.
तीन साल बाद यह दूसरा मौका था अध्यक्ष पद पर पी भानुमूर्ति अौर महासचिव पद पर ओरिगंटी सूर्य प्रकाश राव चुनाव जीता. पी भानुमूर्ति ने विपक्ष के (निवर्तमान आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन) पीवीटी राव को कांटे की टक्कर में हराया. टाटा स्टील आइएल 3 स्तर के अधिकारी पी भानुमूर्ति को 235 वोट जबकि पीवीटी राव को 170 वोट मिले. महासचिव पद पर ओरिगंटी सूर्य प्रकाश राव 55 वोट से जीते. उन्हें 224 वोट मिले जबकि अधिकारलू भास्कर राव को 179 वोट मिले.
चुनाव परिणाम की घोषणा रविवार रात करीब नौ बजे एजीएम में निर्वाची पदाधिकारी एम भास्कर राव ने की. इसके बाद विजयी उम्मीदवार को निर्वाची पदाधिकारी ने सर्टिफिकेट दिये.
इससे पूर्व अध्यक्ष पी भानुमूर्ति राव ने स्वागत भाषण दिया. महासचिव ओएसपी राव ने सचिवीय रिपोर्ट अौर तीन वर्षों की उपलब्धियां गिनायी. कोषाध्यक्ष ने तीन सालों में आय-व्यय का ब्योरा पेश किया. इसे सर्वसम्मति से पारित किया. इस मौके पर पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने वाले टीम को संस्था को ओर से टोकन गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया.
दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग बूथ : एसोसिएशन प्रांगण में दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग बूथ बनाया गया था. यहां आठ दिव्यांगों ने वोट डाले. असहाय व बुजुर्ग मतदाता को भी इसी बूथ पर आकर वोट डालने की छूट थी.
बोगस वोट डालने वाले चार को रोका : वोट डालने पहुंचे अलग-अलग चार युवकों को आधार कार्ड अौर आंध्रा एसोसिएशन के वोटर लिस्ट में अलग-अलग नाम होने पर निर्वाची पदाधिकारी ने उन्हें वोट डालने से रोक दिया. सूची में मृत घोषित वोटर पहुंचा मतदान करने, हंगामा : आंध्रा एसोसिएशन कदमा के वोटर लिस्ट के अनुसार लाइफ मेंबर नंबर 317 सह आंध्र भक्त श्रीराममंदिर के महासचिव एन नरसिंह राव मृत घोषित हैं, जबकि वे जीवित हैं.
जब एन नरसिंह राव मतदान के लिए बूथ पर पहुंचे, तो कई बार कागजी जांच के बाद निर्वाची पदाधिकारी एम भास्कर राव ने उन्हें वोट डालने की अनुमति प्रदान की. इससे पूर्व उन्होंने सूची में गड़बड़ी को लेकर हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें