28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष ट्रेन से आज दिल्ली जायेंगे कोल्हान के छह सौ ट्राइबल

जमशेदपुर: नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 से 28 अक्तूबर तक होने वाले नेशनल ट्राइबल कॉर्निवाल में भाग लेने के लिए कोल्हान के तीनों जिलों से छह सौ से ज्यादा ट्राइबल विशेष ट्रेन से रविवार की रात दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 16 बोगियों वाली विशेष ट्रेन में कोल्हान के ट्राइबल के जाने के […]

जमशेदपुर: नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 से 28 अक्तूबर तक होने वाले नेशनल ट्राइबल कॉर्निवाल में भाग लेने के लिए कोल्हान के तीनों जिलों से छह सौ से ज्यादा ट्राइबल विशेष ट्रेन से रविवार की रात दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 16 बोगियों वाली विशेष ट्रेन में कोल्हान के ट्राइबल के जाने के लिए 10 बोगी आरक्षित की गयी है. दूसरी अोर एसडीअो सूरज कुमार ने तीनों जिलों के प्रतिभागियों को बोगी पर सवार करने के लिए बोगी वार 13 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.
ट्रेन रविवार की रात 9.15 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी. साथ ही ट्रैफिक डीएसपी को स्टेशन के आसपास ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है, ताकि प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसों को जाम का सामना नहीं करना पड़े. पूर्वी सिंहभूम जिले से नोडल अॉफिसर आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत के साथ चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, चाईबासा के नोडल अॉफिस जिला कल्याण पदाधिकारी सुवर्ण बारा व अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सरायकेला-खरसावां के नोडल अॉफिसर पंचायती राज के सहायक निदेशक योगेंद्र चौधरी अपनी-अपनी टीम को लेकर जायेंगे. पूर्वी सिंहभूम की टीम में मेडिकल टीम भी रहेगी. इधर उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ट्राइबल के दिल्ली जाने की तैयारी की समीक्षा की. बैठक में निर्देश दिया गया कि पूर्वी सिंहभूम जिले से जाने वाले सभी लोगों को आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत परचिय पत्र निर्गत करेंगे. बैठक में तीनों जिलों से आने वाले लोगों को स्टेशन तक पहुंचाने की परिवहन की व्यवस्था, स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था, रास्ते में खाने-पीने की व्यवस्था पर चर्चा हुई. बैठक में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एसडीअो सूरज कुमार, एडीएम सुबोध कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
जायेगी परंपरागत नृत्य मंडली, आदिम जन जाति
पूर्वी सिंहभूम जिले से नोडल अॉफिसर परमेश्वर भगत के नेतृत्व में 211 लोगों की टीम दिल्ली जायेगी. जिले की टीम में 20 आदिम जनजाति, 50 जनजातीय समुदाय के प्रधान, मानकी, मुंडा, माझी परगना, डाकुआ, 100 परंपरागत वाद्य यंत्र के साथ फिरकाल, माघे, संथाल, भूमिज, सरपा नृत्य मंडली सदस्य, 30 आदिवासियों द्वारा परंपरागत तरीके से उत्पादित की गयी वस्तु प्रदर्शनी के लिए समूह जायेंगे. बोकारो, गोमो, हजारीबाग से भी ट्राइबल जायेंगे.टाटानगर से रवाना होने के बाद विशेष ट्रेन में बोकारो, गोमो, हजारीबाग, कोडरमा स्टेशन से भी क्षेत्र के आसपास के ट्राइबल सवार होंगे. ट्रेन सफदरगंज स्टेशन पर रूकेगी अौर वहां से सभी को ठहरने के स्थान पर ले जाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें