30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्डधारियाें के लिए सिरदर्द बनी इ-पॉश मशीन

जमशेदपुर : कीताडीह, परसुडीह, सुंदरनगर, हरहरगुट्टू, घाघीडीह में दर्जनाें राशन दुकानाें की इ-पॉश मशीन दुकानदार आैर कार्डधारियाें के लिए सिरदर्द बन गयी है. एयरटेल का 2-जी सिम नेटर्वक हाेने के कारण दुकानदाराें काे अधिक परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है. बेहतर नेटवर्क के लिए दूर संचार कंपनियाें द्वारा 4-जी लांच की जा रही है, […]

जमशेदपुर : कीताडीह, परसुडीह, सुंदरनगर, हरहरगुट्टू, घाघीडीह में दर्जनाें राशन दुकानाें की इ-पॉश मशीन दुकानदार आैर कार्डधारियाें के लिए सिरदर्द बन गयी है. एयरटेल का 2-जी सिम नेटर्वक हाेने के कारण दुकानदाराें काे अधिक परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है. बेहतर नेटवर्क के लिए दूर संचार कंपनियाें द्वारा 4-जी लांच की जा रही है, वहीं सरकार ने जरूरी सेवा के लिए 2-जी नेटवर्क काे उपयाेग में लाये जाने का करार किया है. राशन के लिए सुबह से ही दुकानाें के सामने लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं. जब उनकी बारी आती है, ताे नेटवर्क सही नहीं रहने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पाता है.
काफी बुजुर्गाें के फिंगर काे मशीन रीड नहीं कर पाती है, जिसके कारण बार-बार ट्राइ अगेन-ट्राइ अगेन का मैसेज इ-पॉश मशीन पर आ जाता है. आधार कार्ड का नंबर सही हाेने के बावजूद राशन दुकानदार कार्डधारियाें काे राशन नहीं दे पा रहे हैं. नेटवर्क के कारण काम में परेशानी. राशन दुकानदार हेमंत सिंह ने कहा कि नेटवर्क के कारण काम में काफी दिक्कतें आ रही हैं. डेटा स्पीड के लिए जहां कंपनियां 4जी अप्लाइ कर रही हैं, वहीं इस महत्वपूर्ण पीडीएस सिस्टम के लिए 2जी का डेटा कनेक्शन लिया गया है. इसे यदि नहीं बदली किया गया, ताे परेशानियां आैर बढ़ेंगी.
चावल के लिए भटक रहीं 70 साल की माही
पांच किलाे चावल के लिए 70 साल की माही मुर्मू भटक रही हैं. माही मुर्मू के पास लाल कार्ड भी है, लेकिन उनकी उंगली काे इ-पॉश मशीन रीड नहीं कर पा रही है. नियमानुसार परिवार का काेई आैर सदस्य भी अंगूठा लगा सकता है, लेकिन माही अपने घर में अकेली हैं.
सिस्टम से तंग आयीं साबरा खातून
साबरा खातुन पिछले तीन दिनाें से राेजाना राशन के लिए दुकान का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है. घर का काम निपटा कर वे राशन के लिए जाती हैं, वहां घंटाें इंतजार के बाद राशन नहीं मिलता आैर समय भी बरबाद हाे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें