12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहो-वाहो गोबिंद सिंह जी आपे गुरु चेला…

जमशेदपुर: वाहो-वाहो गोबिंद सिंह जी अापे गुरु चेला…, साढ़े तीन सौ साल सच्चे पातशाह दे नाल, बधाइयां बधाइयां बधाइयां… आदि शबद-कीर्तन की गूंज के साथ जागृति यात्रा घाटशिला मार्ग से होते हुए गुरुवार की रात सवा नौ बजे डिमना चौक पहुंची. डिमना चौक से मानगो गोलचक्कर और फिर पुराना कोट होते हुए साकची गोलचक्कर, बसंत […]

जमशेदपुर: वाहो-वाहो गोबिंद सिंह जी अापे गुरु चेला…, साढ़े तीन सौ साल सच्चे पातशाह दे नाल, बधाइयां बधाइयां बधाइयां… आदि शबद-कीर्तन की गूंज के साथ जागृति यात्रा घाटशिला मार्ग से होते हुए गुरुवार की रात सवा नौ बजे डिमना चौक पहुंची. डिमना चौक से मानगो गोलचक्कर और फिर पुराना कोट होते हुए साकची गोलचक्कर, बसंत टाकीज होते हुए जागृति यात्रा साकची गुरुद्वारा पहुंची, जहां समाप्ति की अरदास हुई. जागृति यात्रा का सभी धर्म के लोगों ने भव्य स्वागत किया. जागृति यात्रा में पटना गुरुद्वारा के जत्थेदार ग्यानी इकबाल सिंह जी भी शामिल थे. यात्रा वाहन में बैठे उदघाेषक आनंदपुर साहिब से आये ज्ञानी जरनैल सिंह ने सड़क के दोनों ओर खड़ी संगत का अभिवादन किया और संगत को जागृति यात्रा के महत्व के बारे में बताया.

जागृति यात्रा की अगुवाई पंज प्यारे कर रहे थे. जागृति यात्रा का नेतृत्व करने वाले पटना गुरुद्वारा कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने डिमना चौक, मानगौ चौक, साकची गोलचक्कर समेत अन्य जगहों पर सैकड़ों की संख्या में खड़े लोगों का अभिवादन किया. सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, जसवंत सिंह भौमा, गुरुचरण सिंह बिल्ला, सुरजीत सिंह, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान सतिंदर सिंह रोमी, जसबीर सिंह, बलबीर सिंह बबलू, हरविंदर सिंह, जग्गी, सतविंदर सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग जागृति यात्रा का स्वागत करने घाटशिला गये थे.

काले समेत अन्य ने डिमना चौक में किया स्वागत : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, कुलवंत सिंह पन्नू, बंटी सिंह समेत अन्य कई गणमान्य लोगों ने डिमना चौक पर जागृति यात्रा का स्वागत किया. रुमाला भेंट कर आर्शीवाद लिया.

मानगो चौक पर हुआ भव्य स्वागत : मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के नेतृत्व में मानगो चौक पर जागृति यात्रा के पहुंचने पर स्कूल के बच्चों द्वारा बैंडपार्टी और पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ. इसके बाद आधे घंटे तक जमकर आतिशबाजी भी की गयी. मानगो चौक में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी. मानगो चौक पर शाम पांच बजे से सड़क के दोनों ओर महिला पुरुष और बच्चों की भीड़ लगनी शुरु हो गयी थी. इस दौरान संगत ने जागृति यात्रा वाली बस में मत्था टेक आशीर्वाद लिया और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के शस्त्रों का दर्शन किया. इस मौके पर अवतार सिंह, मलकीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, संता सिंह, कुलवंत सिंह, राजेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, सरबजीत सिंह, प्रीतपाल सिंह, सुखवंत कौर, राजेंद्र कौर, लखविंदर कौर का योगदान रहा.

आज यहां से गुजरेगी यात्रा

सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे जागृति यात्रा साकची गुरुद्वारा से रवाना होगी. वहां से रिफ्यूजी कॉलोनी रोड से टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा, टिनप्लेट गुरुद्वारा, वहां से एग्रिको मैदान में लोग दर्शन करेंगे. सिदगोड़ा बाजार होते हुए बारीडीह गुरुद्वारा और वहां से साबरमती रोड होते हुए बिरसानगर फिर वहां से बारीडीह टिनप्लेट रोड में स्थित मंटू होटल में स्वागत होगा. जागृति यात्रा टेल्को गुरुद्वारा होते हुए नामदा बस्ती मुख्य रोड में स्वागत होगा. फिर मनीफिट होते हुए आजादबस्ती से बर्मामाइंस मुख्य मार्ग से रेलवे ओवरब्रीज होते हुए स्टेशन रोड गुरुद्वारा जायेगी. वहां से बिष्टुपुर से रामदास भट्ठा, कदमा, सोनारी गुरुद्वारा जागृति यात्रा पहुंचेगी. रात्रि विश्राम सोनारी गुरुद्वारा में होगा. 22 को सोनारी गुरुद्वारा से गम्हरिया गुरुद्वारा होते हुए सीजीपीसी कार्यालय पहुंचेगी. ह्यूम पाइप होते हुए संतकुटिया गुरुद्वारा होते हुए पारडीह के रास्ते से रांची के लिए रवाना होगी.

साकची में पंज प्यारों को कृपाण भेंट की गयी

साकची गुरुद्वारा के पास जागृति यात्रा के पहुंचने पर खूब आतिशबाजी हुई और श्रद्धालुओं के बीच ड़ेढ क्विंटल लड्डू का वितरण हुआ. इतना ही नहीं जागृति यात्रा में पटना गुरुद्वारा कमेटी से मीत हेड ग्रंथी दिलीप सिंह समेत पंच प्यारों को कृपाण भेंट की गयी. इससे पहले बसंत टाकीज के सामने साकची गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों व संगत ने जागृति यात्रा का स्वागत किया. इस मौके पर साकची गुरुद्वारा के कार्यकारी प्रधान गुरदेव सिंह राजा, हरविंदर सिंह मंटू, महासचिव दलबीर सिंह, कुलविंदर, पप्पी बाबा, रॉकी सिंह, अमरीक सिंह, नरेंद्रपाल सिंह, उद्यम सिंह, सतनाम सिंह सिद्धू, रिक्की सिंह, राजू, रविंदर सिंह भाटिया, बलवंत सिंह, प्रिंस सिंह समेत काफी संख्या में संगत थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें