बुधवार को सारे कमेटी मेंबरों का जमावड़ा इनके आवास पर हुआ, जिसमें उनकी सदस्यता को तत्काल बहाल करने की मांग की गयी और यूनियन को मजबूती प्रदान करने के लिए हर्षवर्धन सिंह व उनकी टीम को आगे आने की अपील की. इस दौरान हर्षवर्धन सिंह ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे लोग एकजुट रहेंगे और किसी के साथ विद्वेषपूर्ण कोई कदम नहीं उठायेंगे. यूनियन मजबूत रहे, यहीं हमारा भी उद्देश्य है. पांचों की सदस्यता महीनों से समाप्त थी. हाईकोर्ट ने उनके मामले में संज्ञान लेते हुए प्रतिवादी की याचिका को अवमान्य कर श्रम विभाग को आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया है. ऐसे में इन पांचों नेताओं की सदस्यता को लेकर कानूनी अड़चन समाप्त हो गयी है. 29 सितंबर को हाईकोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने सदस्यता मामले में सुनवाई करते हुए प्रतिवादी चंद्रभान प्रसाद की याचिका को अवमान्य कर दिया. कोर्ट ने श्रमायुक्त को फिर से इनकी सदस्यता बहाल रखने का निर्देश दिया. कोर्ट के निर्देश की कॉपी बीते सोमवार को श्रम विभाग में पहुंची है.
Advertisement
हर्षवर्धन समेत पांचों की गतिविधियां बढ़ीं
जमशेदपुर:टेल्को वर्कर्स यूनियन के अरुण सिंह, हर्षवर्धन, पंकज सिंह, रणधीर सिंह व जेपीएन सिंह की गतिविधियां तेज हो गयी है. इन पांचों की सदस्यता अब तक बहाल नहीं हो पायी है. बुधवार को सारे कमेटी मेंबरों का जमावड़ा इनके आवास पर हुआ, जिसमें उनकी सदस्यता को तत्काल बहाल करने की मांग की गयी और यूनियन […]
जमशेदपुर:टेल्को वर्कर्स यूनियन के अरुण सिंह, हर्षवर्धन, पंकज सिंह, रणधीर सिंह व जेपीएन सिंह की गतिविधियां तेज हो गयी है. इन पांचों की सदस्यता अब तक बहाल नहीं हो पायी है.
हाल के दिनों में यूिनयन कई सारी चुनौतियों से जूझ रही है. नेताओं की आपसी फूट और कर्मचारियों के मसले को प्रभावशाली ढंग से प्रबंधन तक नहीं पहुंचा पाने से यूनियन की साख प्रभावित हुई है.बोनस समझौता भी संतोषजनक नहीं होने से कर्मचारियों व कमेटी मेंबरों में नाराजगी है.
क्या है मामला
संगठन विरोधी कार्य करने के विरोध में टेल्को यूनियन के तत्कालीन महामंत्री चंद्रभान प्रसाद ने पांचों नेताओं की सदस्यता अगस्त 2014 में समाप्त की थी. फिर अक्टूबर महीने में तत्कालीन श्रमायुक्त मनीष रंजन ने इनकी सदस्यता बहाल कर दी. इस पर चंद्रभान प्रसाद ने दिसंबर 2014 में हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए श्रमायुक्त के आदेश को चुनौती दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement