जन समस्याअों को उठाता रहूंगा. सिर्फ फीता काटने, वेतन लेने अौर गाड़ी में घूमने वाले मंत्री के जैसा मैं कार्य नहीं कर सकता. जनता से अलग होकर मंत्री पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं बनता. मानगो क्षेत्र की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर क्षेत्र के लोगों की राय ली है अौर अब लोगों की भावना से सरकार को अवगत करायेंगे. यदि लगेगा कि जनता की भावना का अनादर हो रहा है अौर मेरी नहीं सुनी जा रही है तो सरकार को सलाम कर बाहर हो जायेंगे.
बच्चे डेंडराइट नामक नशे का सेवन कर रहे हैं. वह तीन माह पूर्व से मानगो, उलीडीह क्षेत्र में पनप रहे अपराध के लक्षण से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते रहे हैं. आदतन अपराध करने अौर अपराध का प्रतिकार करने वाले में भेद नहीं करेंगे तो अपराध नहीं मिटेगा. अपराध का प्रतिकार करने वाले को जेल भेज देंगे तो, जेल में वह बड़ा अपराधी हो जायेगा.
शहर के अन्य क्षेत्रों में स्क्रैप समेत अन्य कारणों से अपराध हैं, लेकिन मानगो में हो रहे अपराध सामाजिक श्रेणी के हैं अौर समाज को अपराध मुक्त कराना होगा. श्री राय ने कहा कि मानगो अपराधमुक्त हो जायेगा, क्योंकि इसकी जड़ गहरी नहीं है, पुलिस इसे क्यों नहीं खत्म कर पा रही है यह समझ से परे है. जमीन, शराब की अवैध खरीद-बिक्री पर रोक लगायी जायेगी तो अपराध कम होगा, बच्चे कम बिगड़ेंगे.