Advertisement
सर्किट हाउस: गैर सरकारी बैठक करने वालों के लिये दर निर्धारित, प्रति घंटे चुकाने होंगे "500
जमशेदपुर: सर्किट हाउस में गैर सरकारी बैठक करने वाले संगठनों को अब पांच सौ रुपये प्रति घंटे के दर से राशि का भुगतान करना होगा. सर्किट हाउस के नये भवन में यह नोटिस चिपकाया गया है. नोटिस में लिखा है कि गैर सरकारी बैठकों के लिए काॅन्फ्रेंस रूम का भाड़ा पांच सौ रुपये प्रति घंटा […]
जमशेदपुर: सर्किट हाउस में गैर सरकारी बैठक करने वाले संगठनों को अब पांच सौ रुपये प्रति घंटे के दर से राशि का भुगतान करना होगा. सर्किट हाउस के नये भवन में यह नोटिस चिपकाया गया है. नोटिस में लिखा है कि गैर सरकारी बैठकों के लिए काॅन्फ्रेंस रूम का भाड़ा पांच सौ रुपये प्रति घंटा की दर से नजारत शाखा में जमा करा कर नाजिर रसीद प्राप्त कर केयर-टेकर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, तभी काॅन्फ्रेंस रूम के इस्तेमाल की स्वीकृति दी जायेगी. नोटिस में आदेशानुसार लिखा हुआ है, लेकिन किसका आदेश है इसका उल्लेख नहीं है.
इधर, नजारत उप समाहर्ता डेविड बलिहार ने बताया कि सर्किट हाउस के मेंटनेंस कार्य के लिए गैर सरकारी बैठकों के लिए पांच सौ रुपये प्रति घंटे की दर से रसीद कटाने का नोटिस लगाया गया है. बताया जाता है कि सर्किट हाउस में कई ऐसे संगठन बैठक करते हैं जो सर्किट हाउस के मापदंड के अनुसार अधिकृत नहीं हैं. साथ ही सर्किट हाउस में हमेशा वीआइपी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी भीड़ कम करने के उद्देश्य से दर निर्धारित किया गया है.
पहले एसी के लिए सौ व नॉन एसी के लिए 50 रुपये प्रतिदिन शुल्क :
सर्किट हाउस में 7 अक्तूबर 2010 के लगे नजारत उप समाहर्ता के आदेशानुसार सर्किट हाउस के रख-रखाव अौर प्रशासनिक विषयों को ध्यान में रख कर कमरों का किराया निर्धारित किया गया था, जारी आदेश में कहा गया था कि राजकीय अतिथि जिनका आवासन/भोजन नि:शुल्क होता है, को छोड़ कर अन्य सभी कोटि के अतिथियों के चेक इन के पूर्व एक दिन का किराया अग्रिम जमा करना होगा. अन्यथा कमरे की चाबी नहीं दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement