उनका आरोप है कि टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) में पहले से ही टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यरत है. महामंत्री का पक्ष नहीं सुनने की अपील : टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ,प्रवीण सिंह सहित सदस्यों ने श्रमायुक्त प्रकाश कुमार का पक्ष नहीं सुनने की अपील की. उनका कहना है कि आमसभा व संविधान संशोधन टीएमएल ड्राइव लाइन का आंतरिक मामला है.
Advertisement
टेल्को यूनियन के महामंत्री ने की जांच की मांग, एडिशनल रजिस्ट्रार के खिलाफ की शिकायत
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने एडिशनल रजिस्ट्रार और क्लर्क के खिलाफ मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव, श्रम मंत्री, श्रमायुक्त के पास शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने दूसरे पक्ष से प्रभावित होकर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन ने 10 सितंबर […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने एडिशनल रजिस्ट्रार और क्लर्क के खिलाफ मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव, श्रम मंत्री, श्रमायुक्त के पास शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने दूसरे पक्ष से प्रभावित होकर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन ने 10 सितंबर को आमसभा कर अपने संविधान में संशोधन कर यूनियन का नया नाम टीएमएल एंड ड्राइव लाइन किया गया. प्रकाश कुमार इस पर आपत्ति जतायी है.
श्रमायुक्त के पास दर्ज करायी आपत्ति
महामंत्री प्रकाश कुमार ने सोमवार को रांची जाकर श्रमायुक्त के पास टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के संविधान संशोधन पर आपत्ति दर्ज करायी. उनका कहना है कि आमसभा व नाम बदलने के संबंध में उन्होंने एक माह पूर्व ही श्रम विभाग को आवेदन दिया था, लेकिन 30 सितंबर को हुई सुनवाई में उन्हें न तो सुना गया और न ही उनके पक्ष को सुनने के लिए बुलाया गया. ऐसे में महामंत्री ने श्रमायुक्त प्रवीण टोप्पो को रिमाइंडर देकर उनका पक्ष सुनने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement