22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुमित के दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज

गम्हरिया. सीतरामपुर डैम में संदिग्ध परिस्थित में डूबकर आदित्यपुर मार्ग संख्या 14 निवासी सुमित कुमार सिंह की मौत मामले में उसके तीनों दोस्त को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. मृतक के पिता देवनारायण सिंह के बयान पर बिष्टुपुर निवासी सुरोजित दत्ता, प्रेम कुमार व कदमा निवासी राहुल कुमार के खिलाफ गम्हरिया थाने में […]

गम्हरिया. सीतरामपुर डैम में संदिग्ध परिस्थित में डूबकर आदित्यपुर मार्ग संख्या 14 निवासी सुमित कुमार सिंह की मौत मामले में उसके तीनों दोस्त को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. मृतक के पिता देवनारायण सिंह के बयान पर बिष्टुपुर निवासी सुरोजित दत्ता, प्रेम कुमार व कदमा निवासी राहुल कुमार के खिलाफ गम्हरिया थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया. इसके बाद हिरासत में लिये गये तीनों युवकों को जेल भेज दिया. विदित हो कि रविवार की शाम तीनों युवक सुमित के साथ डैम घूमने गये थे, जहां उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी.

जाजपुर में काम करता था सुमित : मृत युवक सुमित कुमार सिंह दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था. उसके पिता टाटा स्टील के सेवानिवृत कर्मचारी हैं. उनके रिश्तेदार सत्य प्रकाश ने बताया कि सुमित डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने के बाद टाटा स्टील के कांट्रैक्टर के अधीन जाजपुर में छह माह काम किया था. वहां परेशानी होने पर यहां आकर दूसरी नौकरी की तलाश कर रहा था. रविवार को वह दिन के एक बजे घर से निकला था. परिवार के लोग उसे खोज रहे थे. सुमित का अंतिम संस्कार सोमवार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
तीनों युवक हैं डिप्लोमा के छात्र
युवकों ने बताया कि वे तीनों डिप्लोमा के छात्र हैं. दुर्गापूजा की छुट्टी में वे घर आये थे. सोमवार को वे अपने-अपने कॉलेज लौटने वाले थे, लेकिन रविवार शाम को ही उक्त घटना हो गयी. राहुल कुमार व सुरोजित दत्ता भुवनेश्वर व प्रेम कुमार कोलकाता में डिप्लोमा करता हैं. युवकों के अनुसार वे तीनों सुमित के साथ रविवार की शाम सीतारामपुर डैम घूमने आये थे. इस दौरान वे तीनों ऊपर में बैठे थे, जबकि सुमित पानी लाने के नाम पर डैम के पास गया. काफी देर तक नहीं आने पर जब वे नीचे गये तो देखा कि सुमित पानी के अंदर डूबा है, उसे उनलोगों ने ऊपर लाया.
मामला संदिग्ध, हर बिंदु पर हो रही जांच : पुलिस
गम्हरिया थाना के प्रभारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक अपने आप को निर्दोश बता रहे हैं, हालांकि मामला संदिग्ध लग रहा है. घटना के वक्त घटनास्थल पर उक्त तीनों युवकों के अलावा और कोई नहीं था. इसकी वजह से घटना का कारण साफ नहीं हो पा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. रिपोर्ट आने से ही कारणों का खुलासा हो पायेगा, हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि वैसे पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है, शीघ्र की मामले का पता चल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें