लंबे समय से 11 बसों के खराब होने से भी इनका परिचालन प्रभावित था. क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था, जिसके बाद उन्होंने इस दिशा में पहल की. विभागीय सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह (बुधवार) तक सभी चीजों को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.
Advertisement
बिरसानगर, घोड़ाबांधा, अवध डेंटल कॉलेज रूट पर होगा परिचालन, नये रूटों पर चलेंगी बसें
जमशेदपुर: अगले सप्ताह से जवाहरलाल नेहरू शहरी पुनरुत्थान योजना के तहत खरीदी गयी बसें बिरसानगर, घोड़ाबांधा, अवध डेंटल कॉलेज समेत कई नये रूटों पर चलेंगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर पुरानी बसों के शत-प्रतिशत उपयोग के साथ-साथ नयी बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश के बाद इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया […]
जमशेदपुर: अगले सप्ताह से जवाहरलाल नेहरू शहरी पुनरुत्थान योजना के तहत खरीदी गयी बसें बिरसानगर, घोड़ाबांधा, अवध डेंटल कॉलेज समेत कई नये रूटों पर चलेंगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर पुरानी बसों के शत-प्रतिशत उपयोग के साथ-साथ नयी बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश के बाद इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. अब तक ये बसें पुराने रूटों पर ही चलती थीं.
सिटी बसों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी
बिरसानगर समेत शहर अौर आसपास सिटी बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा. बसों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. इसे लेकर जल्द निर्णय को अंतिम रूप दिया जायेगा
विनोद कुमार, नोडल पदाधिकारी सिटी बस सेवा सह सहायक अभियंता, जमशेदपुर अक्षेस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement