जमशेदपुर: वेज रिवीजन को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन की सुस्त चाल है. इसे लेकर चार बिंदुओं पर नया पेंच फंसा हुआ है. डीए के समायोजन पर मैनेजमेंट को आपत्ति है.इसे लेकर तनातनी बढ़ रही है.
समझौता में देर होने के आसार
वेज रिवीजन को लेकर जो परिस्थितियां हैं उससे समझौता में देर होने के आसार है. कयास लगाये जा रहे हैं कि एजीएम के पहले यह समझौता नहीं हो सकता है. इसकी वजह है कि मैनेजमेंट और यूनियन के बीच इस पर आपसी समझौता नहीं हो सकता है. हालांकि, गुरुवार तक दोनों तरफ से थोड़ी दूरी के बाद समझौता की राह पकड़ ली थी.
मैनेजमेंट – यूनियन अधिकारी फिर छुट्टी पर जायेंगे
वेज रिवीजन लंबित है, लेकिन मैनेजमेंट और यूनियन के अधिकारी निश्चिंत नजर आ रहे हैं. जहां कंपनी के पदाधिकारी छुट्टी मनाने जा रहे हैं वहीं यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद 14 फरवरी से एक बार फिर से केरल के दौरे पर जाने वाले है. केरल में इंटक के सम्मेलन में वे लोग भाग लेकर 20 फरवरी तक लौटेंगे. इसके बाद ही कोई वार्ता की उम्मीद है.