Advertisement
लेवी मांगने वाला युवक गिरफ्तार
जिस फोन से रंगदारी मांगी जा रही थी, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. जमशेदपुर : धालभूमगढ़ के व्यापारी से नक्सली के नाम पर लेवी मांगने वाले युवक राज कुमार महतो (लखीपूरा चाकुलिया) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजकुमार महतो द्वारा व्यापारी को लेवी के लिए नक्सलियों के नाम से भेजी गयी चिठ्ठी […]
जिस फोन से रंगदारी मांगी जा रही थी, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
जमशेदपुर : धालभूमगढ़ के व्यापारी से नक्सली के नाम पर लेवी मांगने वाले युवक राज कुमार महतो (लखीपूरा चाकुलिया) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजकुमार महतो द्वारा व्यापारी को लेवी के लिए नक्सलियों के नाम से भेजी गयी चिठ्ठी भी बरामद की गयी है. उस मोबाइल फोन को भी जब्त किया है, जिससे रंगदारी मांगी गयी थी. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि 12 सितंबर की रात को मुंह पर कपड़ा बांधे पांच-छह युवक एनएच-33 मनकाबेड़ा गांव के समीप मेसर्स गजानंद फेरो प्राइवेट लि कंपनी में आये और सिक्यूरिटी गार्ड को चिठ्ठी सौंपकर चले गये.
इस संबंध में कंपनी के मालिक जितेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा धालभूमगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया था. चिठ्ठी एमसीसी माओवादी के नाम से जारी की गयी थी और लेवी के रूप में 7.30 लाख रुपये मांगे गये थे. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. मोबाइल फोन से भी संपर्क कर कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगी थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस मौके पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद और धालभूमगढ़ थाना प्रभारी तंजिल खान भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement