Advertisement
एग्रिको पूजा कमेटी के पंडाल में दी पुष्पांजलि
रविवार काे मुख्यमंत्री पूर्वी विधान सभा के कई पूजा पंडालाें का भ्रमण किया. पहले एग्रिकाे स्थित आवास से निकल कर सिनेमा मैदान गये. वहां से हिंदुस्तान मित्र मंडल 10 नंबर बस्ती, न्यू बाराद्वारी, देवनगर पहुंचे. एग्रिकाे पूजा कमेटी के पंडाल में पुष्पांजलि दी. पंडालों के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री बिलकुल सहज दिखे. बच्चाें के साथ […]
रविवार काे मुख्यमंत्री पूर्वी विधान सभा के कई पूजा पंडालाें का भ्रमण किया. पहले एग्रिकाे स्थित आवास से निकल कर सिनेमा मैदान गये. वहां से हिंदुस्तान मित्र मंडल 10 नंबर बस्ती, न्यू बाराद्वारी, देवनगर पहुंचे. एग्रिकाे पूजा कमेटी के पंडाल में पुष्पांजलि दी. पंडालों के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री बिलकुल सहज दिखे. बच्चाें के साथ तसवीरें खिंचवायी, युवकाें ने उनके साथ सेल्फी ली.
जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास महानवमी के अवसर पर सोमवार को भालुबासा स्थित शीतला मंदिर में कुंवारी कन्या पूजन अनुष्ठान में सपरिवार हिस्सा लेंगे. दस बजे से पूजन अारंभ हाेगा, जिसके बाद हवन होगा. मुख्यमंत्री की पत्नी रुकमणि देवी आैर पुत्र ललित दास ने शीतला माता मंदिर में कलश स्थापना की थी. पूजन और हवन के बाद 1001 कुंवारी कन्याओं को महिलायें सजा कर आसन पर बैठाया जायेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री विधिवत पूजन करेंगे. भोजन उपरांत कन्याआें काे दक्षिणा दी जायेगी. विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्था में चंद्रशेखर मिश्रा, कमलेश सिंह, गुंजन यादव, रमेश नाग, सुरेश शर्मा आदि लगे हुए हैं. टुइलाडुंगरी दुर्गापूजा कमेटी के महासचिव दिनेश कुमार ने बताया कि साेमवार काे दाेपहर एक बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास टुइलाडुंगरी पूजा पंडाल में पूजन के लिए आयेंगे. यहां प्रसाद ग्रहण करेंगे. पूजा कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया जायेगा.
चुनरी अोढ़ाकर अभिनंदन : न्यू बाराद्वारी दुर्गापूजा कमेटी के अध्यक्ष आरके चाैधरी ने समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को चुनरी आेढ़ाकर अभिनंदन किया. मंच पर आलाेक चाैधरी, अजय सरकार, बापी दास, सुकुमल मुकटि, रंजन दास, नीलू मुकटि, दीप दास, काकुली दास आदि मुख्यरूप से माैजूद थे.
पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़ : महाष्टमी के अवसर पर सुबह से लेकर देर रात तक मौसम साफ रहने और बारिश नहीं होने से पूजा पंडालों में काफी भीड़ उमड़ी. दिन भर पुष्पांजलि व प्रसाद ग्रहण करने के साथ शाम को सपरिवार लोगों ने शहर के अलग-अलग जगहों पर स्थित पूजा पंडालों का भ्रमण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement