जमशेदपुर. दलमा के मकुलाकोचा में सात साल पहले सात अक्तूबर को मादा हाथी का नामकरण रजनी के रूप में किया गया था. तब से हर साल रजनी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है. शुक्रवार को इस मौके पर 20 पौंड का केक काटा गया.
बतौर मुख्य अतिथि दलमा के रेंज ऑफिसर आरपी सिंह ने बताया कि वन्य प्राणी सप्ताह की शुरुआत अमेरिका में 1938 में और भारत में 1953 में की गयी. तब से आज तक वन्य प्राणियों के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. रजनी के सातवें जन्मदिन के साथ ही 66 वर्षीय हाथी चंपा के लिए भी अलग से केक काटा गया. इस अवसर पर वन अधिकारी प्रकाश चंद्रा, रतन महतो आदि मौजूद थे.
बच्चों के लिये कार्यक्रम आयोजित. दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में (दो से आठ अक्तूबर) वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान दलमा के गांवों के बच्चों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसके तहत पर्यावरण विषय पर वाद-विवाद, चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.