एक फीट के गैप से घुसे चोर. पुलिस के मुताबिक राधेश्याम के र्क्वाटर के पीछे दरवाजा है. दरवाजा के उपर एक फीट से अधिक का गैप है. इसी रास्ते से चोर रात में अंदर घुसे. चोरों ने घुसकर दरवाजा की चिटकिनी खोली फिर कमरे में घुसकर अलमीरा खोलकर उसमे रखा कान का टॉपस, एक अंगूठी, चांदी का ब्रेसलेट व अन्य सामान चुराया. भागने के क्रम में राधेश्याम के पत्नी के गले से सोने का चेन चोरी करते चले गये.
Advertisement
टेल्को : घर में सोयी महिला के गले से चेन उतार ले गये चोर
जमशेदपुर. टेल्को ट्रक पार्क क्वार्टर नंबर केएल-33/6 में रहने वाले राधेश्याम मिश्रा के घर में बीती रात चोरों ने घुसकर एक लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. चोर अलमीरा से जेवर चुराने के बाद जाने के क्रम में सोयी महिला के गले से चेन चोरी करने लगे, तो महिला की नींद खुल गयी. […]
जमशेदपुर. टेल्को ट्रक पार्क क्वार्टर नंबर केएल-33/6 में रहने वाले राधेश्याम मिश्रा के घर में बीती रात चोरों ने घुसकर एक लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. चोर अलमीरा से जेवर चुराने के बाद जाने के क्रम में सोयी महिला के गले से चेन चोरी करने लगे, तो महिला की नींद खुल गयी. महिला ने शोर मचाया, लेकिन चोर महिला के गले से चेन लेकर फरार हो गया. टेल्को थाना में इस संबंध में राधेश्याम मिश्रा के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement