जमशेदपुर:परसुडीह बाजार में लूट की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरे अपने ही बुने जाल में फंस गये. लूट की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने वाले दुकानदार रामेश्वर सिंह को लुटेरे ने फोन पर केस उठाने की धमकी दी. इसी फोन ने पुलिस को लूट के मुख्य आरोपी राजू लोहार तक पहुंचा दिया. […]
जमशेदपुर:परसुडीह बाजार में लूट की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरे अपने ही बुने जाल में फंस गये. लूट की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने वाले दुकानदार रामेश्वर सिंह को लुटेरे ने फोन पर केस उठाने की धमकी दी. इसी फोन ने पुलिस को लूट के मुख्य आरोपी राजू लोहार तक पहुंचा दिया. राजू लोहार की निशानदेही पर लूट में शामिल तीन अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त लोहे का पाइप नामो टोला केनाल के पास स्थिति झाड़ी से बरामद कर लिया है.
लूट की राशि को चारों ने आपस में बराबर बांट लिया था. यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में डीएसपी बिमल कुमार ने दी. इस मौके पर परसुडीह थाना प्रभारी शंकर ठाकुर भी मौजूद थे. पुलिस के अनुसार परसुडीह बाजार स्थित सिंह जनरल स्टोर के मालिक रामेश्वर सिंह से लूट की घटना राजू लोहार ने समाचार पत्रों में पढ़ी. पकड़े जाने के भय से सिंह जनरल स्टोर के मालिक को धमकाने के लिए राजू ने सिंह जनरल स्टोर के एक स्टाफ से दुकानदार का मोबाइल नंबर लिया.
राजू ने 27 अगस्त को दुकानदार के मोबाइल पर कॉल कर केस उठाने की धमकी दी. दुकानदार रामेश्वर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस कर फोन का इस्तेमाल करने वाले एक दुकानदार को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर कपड़ा दुकानदार और फिर कपड़ा दुकानदार से पूछताछ करते हुए पुलिस राजू लोहार तक पहुंची. राजू कपड़ा दुकानदार के यहां काम करता था. राजू ने पहले पुलिस को दो माह पूर्व मोबाइल चोरी होने की सूचना देकर गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए सभी साथियों के नामों का खुलासा कर दिया.
अगस्त में दोनों घटनाओं को दिया था अंजाम
पुलिस के मुताबिक उक्त चारों ने मिलकर 9 अगस्त को सिंह जनरल स्टोर के मालिक रामेश्वर सिंह से मारपीट कर 6 हजार रुपये लूट लिये थे. वे रात नौ बजे बाइक से घर जा रहे थे. इसी तरह से चारों ने 29 अगस्त को गोबरा टोला में मदन पात्रो के घर के सामने अंडा व्यापारी प्रदीप कुमार बनर्जी से मारपीट कर 25 हजार लूट लिया था.