30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अड्डेबाजों को खदेड़ने में चली गोली, गार्ड घायल

जमशेदपुर. उलीडीह डिमना रोड मून सिटी के पास ठेले के समीप अपराध करने की नीयत से अड्डेबाजी करने वाले युवकों को खदेड़ने के दौरान एक राउंड गोली चली. घटना मंगलवार की रात सवा आठ बजे की है. गोली पटमदा डीएसपी अजय केरकेट्टा के हाउस गार्ड संजय मिंज को बायें पैर में लगी. घटना के बाद […]

जमशेदपुर. उलीडीह डिमना रोड मून सिटी के पास ठेले के समीप अपराध करने की नीयत से अड्डेबाजी करने वाले युवकों को खदेड़ने के दौरान एक राउंड गोली चली. घटना मंगलवार की रात सवा आठ बजे की है. गोली पटमदा डीएसपी अजय केरकेट्टा के हाउस गार्ड संजय मिंज को बायें पैर में लगी. घटना के बाद आनन-फानन में संजय को टाइगर मोबाइल के जवान उठाकर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी.

संजय की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. खदेड़ने में गोली पुलिस की तरफ से चली या फिर पुलिस को देखकर भागने वाले युवकों ने चलायी. इसकी जांच एसएसपी अनूप टी मैथ्यू कर रहे हैं. एसएसपी ने टीएमएच पहुंचकर घायल संजय का बयान लिया. एसएसपी ने छापेमारी टीम में शामिल सभी जवानों का पिस्टल जमा कर ली है.

पुलिस गोली चलने की सूचना पर गयी थी छापेमारी करने. पुलिस सूत्रों के मुताबिक डीएसपी के नेतृत्व में उलीडीह थाने में बैठक चल रही थी. बैठक में मानगो थाना प्रभारी फूलन नाथ, एमजीएम थाना प्रभारी अमिष हुसैन, उलीडीह थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत काफी संख्या में टाइगर मोबाइल के जवान थे. पिछले दिनों मूनसिटी में बिट्टू सिंह के भाई नन्हे सिंह पर हुई फायरिंग की घटना व अपराधियों पर नकेल कसने की योजना बनायी जा रही थी. इसबीच पुलिस को सूचना मिली की उलीडीह में एक स्थान पर गोली चली है. आनन-फानन में पुलिस टीम सूचना के आधार पर जगह पर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला.
पुलिस टीम मूनसिटी होते हुए वापस जा रही थी. इसबीच मूनसिटी के पास कुछ ठेला के समीप अड्डेबाजी कर रहे युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने युवकों को खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया. इसबीच गोली चली और संजय मिंज को लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें