Advertisement
आयडा: औद्योगिक क्षेत्र में अब आगंतुकों व कामगारों को मिलेगी सुविधा, सभी फेज में बनेंगे होटल
आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र के सभी चरणों में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) की ओर से छोटे-छोटे होटल (ढाबा) व शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा. इस प्रस्ताव पर अभी उद्यमियों से मंतव्य लिये जा रहे हैं. आयडा के डीडीओ एचएन सिंह के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले लोगों तथा आगंतुकों […]
आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र के सभी चरणों में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) की ओर से छोटे-छोटे होटल (ढाबा) व शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा. इस प्रस्ताव पर अभी उद्यमियों से मंतव्य लिये जा रहे हैं. आयडा के डीडीओ एचएन सिंह के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले लोगों तथा आगंतुकों की सुविधा के लिए होटल व शौचालय बनवाने की निर्णय लिया गया है. पहले चरण (फेज) में प्रयोग के तौर पर एक-एक होटल व शौचालय बनवाये जायेंगे. होटलों को उसके संचालन के लिए जरूरतमंदों को लॉटरी के आधार पर किराये पर दिये जायेंगे. शौचालयों की देखरेख निकट की कंपनियां करेंगी.
विकास भवन की लिफ्ट बनेगी
आयडा के विकास भवन की लंबे समय से खराब पड़ी लिफ्ट को ठीक कराया जायेगा. इस लिफ्ट की मरम्मत व इसके रखखाव के संबंध में आयडा की ओर से टेंडर निकाला जायेगा.
मुंबई में लगेगी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी
नबी मुंबई में 12 से 14 अक्तूबर तक इंटरनेशनल एक्जिबिशन फॉर मैटेरियल इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी का आयोजन किया जायेगा. इस मेले में उद्योग विभाग झारखंड सरकार व आयडा का भी पवेलियन होगा. इसमें औद्योगिक क्षेत्र के पांच उद्यमियों द्वारा भी अपने उत्पादों को प्रदर्शित किये जाने की संभावना है. औद्योगिक क्षेत्र के अधिकतर उद्यमी देश के अन्य शहरों में उक्त प्रकार के आयोजन में भाग लेने के प्रति उदासीन रहते हैं, क्योंकि यहां करीब 90 प्रतिशत उद्योग टाटा मोटर्स की अनुषंगी इकाई है. उन्हें लगता है कि उनके उत्पाद को प्रदर्शित किये जाने से कोई लाभ नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement