बढ़ोतरी मद में चालकों को 2484 और सह चालकों को 1700 रुपये मिलेंगे. समझौते से लगभग 250 चालक व सह चालकों को लाभ मिलेगा. इधर, सोमवार को ट्रांसपोर्ट पार्किंग में विजय सिंह, छोटू सिंह, सत्यम पांडे, रंजीत, नीरज, जयदेव, मुकेश दूबे, रामकेश्वर ओझा, राजन पांडे, मनजीत, किशन गोराई, छोटू, सोनू, अनिल, सुखबीर, अमीत, अक्ष्ाय सिंह , निरज सिंह, डेवीड मार्डी, विकास गोराई, निखिल सिंह, दीपू साहू, परवेज अख्तर सहित अन्य चालक-सहचालक उपस्थित थे.
Advertisement
सेंट्रल ट्रांसपोर्ट चालकों को 24 घंटे में मिलेगा बकाया
जमशेदपुर :टाटा मोटर्स में संचालित सेंट्रल ट्रांसपोर्ट के चालक-सह चालकों को सोमवार को सितंबर व अक्तूबर 2015 माह के वेतन बढ़ोतरी की बकाया राशि के भुगतान करने की स्वीकृति प्रबंधन ने दे दी है. बढ़ोतरी मद में चालकों को 2484 और सह चालकों को 1700 रुपये मिलेंगे. समझौते से लगभग 250 चालक व सह चालकों […]
जमशेदपुर :टाटा मोटर्स में संचालित सेंट्रल ट्रांसपोर्ट के चालक-सह चालकों को सोमवार को सितंबर व अक्तूबर 2015 माह के वेतन बढ़ोतरी की बकाया राशि के भुगतान करने की स्वीकृति प्रबंधन ने दे दी है.
बकाया दिलाने का दोनों यूनियनों ने किया दावा
बकाया राशि दिलाने में दोनों यूनियनों ने अपनी भूमिका होने का दावा किया है. राष्ट्रीय असंगठित चालक एवं परिवहन कर्मी यूनियन ने इसके लिए अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे व सेंट्रल ट्रांसपोर्ट के मालिक लाइक खान के बीच समझौता होने की बात कही है. दूसरी ओर सेंट्रल ट्रांसपोर्ट यूनियन ऑफ ड्राइवर्स एवं हेल्पर्स के अध्यक्ष हीरा राज, संयोजक अजय सिंह, संजय मिश्रा ने कहा कि तीन माह पूर्व चालकों की मांगों को लेकर संघ का गठन किया गया था. संघ ने प्रबंधन के सामने गंभीरता से बकाया वेतन की बात रखी थी, उसका सार्थक परिणाम आज सामने आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement