कंपनी ने इसके अलावा एक एडवाइजरी कम सरकुलर जारी किया है, जिसमें यह सलाह दी गयी है कि कर्मचारी और उनके परिजन रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक गाड़ियों को नहीं चलायें. इसके अलावा गाड़ियों को दुरुस्त रखने की भी सलाह दी गयी. इसके तहत यह सलाह कंपनी की ओर से दी गयी है कि कर्मचारी अपनी गाड़ी की स्पीड को शहर में 45 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से रखें, जबकि हाइवे में इसकी स्पीड को 80 किलोमीटर तक रखें. सड़क और मौसम की स्थिति को देखते हुए इसको कम करने की भी सलाह दी गयी है.
Advertisement
टाटा स्टील ने सेफ्टी कानून कड़े किये, जुर्माना बढ़ाया
जमशेदपुर: टाटा स्टील ने यातायात व्यवस्था को कंपनी के भीतर दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाये हैं. इसके तहत मोटर व्हीकल एमेंडमेंट बिल 2016 के तहत कार्रवाई करते हुए कई नये बदलाव किये हैं. कंपनी के वीपी सेफ्टी एंड्रू पेज ने यह हिदायत सह सरकुलर जारी की है. इसके तहत ओवरस्पीड पर लगने वाले […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील ने यातायात व्यवस्था को कंपनी के भीतर दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाये हैं. इसके तहत मोटर व्हीकल एमेंडमेंट बिल 2016 के तहत कार्रवाई करते हुए कई नये बदलाव किये हैं. कंपनी के वीपी सेफ्टी एंड्रू पेज ने यह हिदायत सह सरकुलर जारी की है. इसके तहत ओवरस्पीड पर लगने वाले हर्जाना को भी बढ़ा दिया गया है.
टाटा स्टील कर्मियों का डीए बढ़ा
टाटा स्टील के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ गया है. कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3.55 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इसके तहत एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता में 479 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
कंपनियों व ऑफिस की छतों की होगी सफाई
टाटा स्टील से संबंधित सभी प्लांट और ऑफिस की छतों की सफाई की जायेगी. चीफ स्पेयर्स व सर्विसेज की ओर से जारी सरकुलर में कहा गया है कि बड़े पैमाने पर कंपनी के भीतर और छतों पर कचड़ा जमा हो गया है. उसको तत्काल हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाये. इसके लिए चार ठेका कंपनियों के नंबर को जारी किया गया है, जिसके जरिये उनको इस कार्य को संपादित कराने को कहा गया है.
कर्मचारी अपना ट्रैवल प्लान बुक कर सकते हैं ऑनलाइन
टाटा स्टील के कर्मचारियों द्वारा अपना ट्रैवल प्लान ऑनलाइन के जरिये बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए वे इंट्रानेट पर इम्प्लाइज सेल्फ हेल्प के जरिये इस लाभ को उठा सकते हैं. इसके लिए प्रयास तेज कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement