जमशेदपुर: दुर्गापूजा अौर मुहर्रम को लेकर डीसी अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने केंद्रीय दुर्गापूजा कमेटी अौर मुहर्रम अखाड़ा कमेटी के साथ गुरुवार को बैठक कर सुझाव लिये ताे आपत्तियों को जाना.
बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में तीन घंटे तक चली बैठक के बाद डीसी अमित कुमार ने शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि पूर्व की भांति इस साल भी दुर्गापूजा अौर मुहर्रम में शहर में सुरक्षित अौर बेहतर माहौल रहेगा. बैठक में आये सुझावों पर तत्काल कदम उठाये जायेंगे. पूजा में आम लोग सुरक्षित तरीके से घूम सके इसके लिए मानगो ही नहीं बल्कि पूरा शहर सर्विलांस पर रहेगा. कई स्थानों पर सीसीटीवी लगाये जा चुके है.
45 लोगों पर सीसीए में कार्रवाई की गयी है. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने इस बात पर संतोष जताया कि रात आठ बजे तक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने पर सभी दुर्गापूजा कमेटी ने सहमति बनी है. वहीं मुहर्रम नवमी का अखाड़ा लोकल में घूमने अौर दुर्गा विसर्जन के बाद ही निकालने पर अखाड़ा कमेटियों ने सहमति जताकर सौहार्द व सद्भावना का उदाहरण पेश किया है. बैठक में बगानशाही मुर्दा मैदान के समीप से लेकर नौ नंबर रोड तक अर्थिंग तार की गड़बड़ी और करंट लगने से बच्चे के झुलसने की जानकारी दी गयी. इस पर डीसी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को शुक्रवार को अर्थिंग तार लगाने का आदेश दिया. बैठक में डीसी, एसएसपी , एसपी, एडीएम, एसडीअो व कमेटी सदस्य उपस्थित थे.
ये मुद्दे उठे
कदमा इसीसी फ्लैट में चार प्वाइंट में बिजली कनेक्शन हो
बारीगोड़ा कमेटी ने सुरक्षा, बागबेड़ा रोड नंबर 4 में कचरा उठाव एवं सीतारामडेरा कमेटी ने स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया
आजादनगर मुहर्रम अखाड़ा कमेटी ने बाइकर्स पर रोक व सेंट्रल कमेटी ने बारीनगर में स्लैंग की मांग की
संकोशाई रोड नंबर एक कमेटी ने ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट करने की मांग की
बर्मामाइंस में दो समुदाय के एकता अौर सदभावना की सराहना
बहरागोड़ा चौरंगी मोड़ के समीप 11 केवी हाइटेंशन का तार से परेशानी
धातकीडीह करबला की जगह पर साफ-सफाई, रोशनी की मांग
खगेंनचंद्र महतो व मतलूब अनवर ने मौलिक सुविधा बढ़ाने को कहा
एग्रिको, सिदगोड़ा कमेटी ने बाराद्वारी में की ओर ध्यान दिलाया