जमशेदपुर: टाटा स्टील ने टाटा वॉलंटियरिंग वीक-6 लांच करते हुए जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में कई सामुदायिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन किया. टाटा ग्रुप की पहल ‘टाटा इंगेज’ के तहत टाटा वॉलंटियरिंग वीक मनाया जाता है, जिसमें एक महीने तक टाटाकर्मी स्वेच्छा से सेवा देते हैं. टाटा इंगेज का लक्ष्य पूरी दुनिया में टाटा ग्रुप के कर्मचारियों को सामुदायिक कल्याण गतिविधियों से जोड़ने का है. जमशेदपुर में भी कई गतिविधियों का संचालन किया गया.
एविएशन विभाग : इसके तहत एविएशन विभाग भालुबासा सामुदायिक केंद्र का दौरा किया और यहां बाल विकास कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की माताओं के लिए अपशिष्टों के सर्वोत्तम उपयोग विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया.
ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट जेडीसी : यह उत्क्रमित विद्यालय, साकची का दौरा किया. यहां साकची स्थित साकची हाई स्कूल गये और यहां विद्यार्थियों के लिए एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया. दिन के उत्तरार्ध में टीम के सदस्यों ने साकची आमबागान में एक स्वच्छता अभियान भी चलाया.
मेडिकल सर्विसेज जेडीसी : बच्चों की आवश्यकताओं का सर्वे करने के लिए मेडिकल सर्विसेज जेडीसी से वॉलंटियरों की एक टीम ने संजीवनी स्कूल, बिरसा बस्ती, आदर्शनगर व सोनारी का दौरा किया. डॉ राजन चौधरी, जीएम, मेडिकल सर्विसेज, उनकी पत्नी रक्षा चौधरी तथा डॉ डीपी समाद्दार, चीफ, मेडिकल इंडोर सर्विसेज के नेतृत्व में विद्यार्थियों व अभिभावकों से बातचीत कर सफलतापूर्वक उनकी जरूरतों का आकलन किया गया.
शेयर्ड सर्विसेज टेक्नोलॉजी ग्रुप : ग्रुप पातिपानी स्थित प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया. चीफ वेद प्रकाश ठाकुर तथा अन्य कर्मचारियों ने बच्चों से बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने सामूहिक रूप से खरीदे गये कुछ डेस्क और बेंच स्कूल को भेंट किये.
प्रोसेस टेक्नोलॉजी ग्रुप : यह ग्रुप करनडीह स्थित भूरीडीह प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया. हेड अदिती गांगुली व अन्य सदस्यों ने बच्चों के साथ बातचीत की. उन्होंने बच्चों के लिए एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया और उनके बीच पेन, पेसिंल बॉक्स आदि का वितरण किया.
सीआरएम बारा : यह ग्रुप एगिक्रो स्थित लाल भट्ठा ग्वाला बस्ती प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय के 50 बच्चों और 4 शिक्षकों को टाटा स्टील जूलॉजिकल और जुबिली पार्क का भ्रमण कराया.
ट्यूब्स डिवीजन : यह ग्रुप आसनबनी स्थित तुलसी छवि पब्लिक स्कूल, नारायणपुर का दौरा किया. वहां विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये.
सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट : डिपार्टमेंट जमशेदपुर ब्लड बैंक में एक रक्तदान अभियान का आयोजन किया, जिसमें कर्मचारियों से सक्रियता के साथ हिस्सा लिया और कुल 40 यूनिट ब्लड दान किये.
फाइनांस एंड अकाउंट्स : यह ग्रुप जमशेदपुर प्रखंड के चांगिरा गांव में कई प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया. गांव के लोगों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी.
इंजीनियरिंग ऐंड प्रोजेक्ट्स डिवीजन : यह ग्रुुप करनडीह स्थित भूरीडीह प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया. इन लोगों ने इस बार बच्चों के अध्ययन के लिए विद्यालय को 16 डेस्क–बेंच प्रदान किये. प्रोजेक्ट चीफ संतोष रंजन, चीफ ज्योति प्रकाश, समेत अन्य डिवीजन के अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.