जमशेदपुर: स्वच्छता के आठ मानकों को पूरा करने वाले तीन पंडालों को प्रथम, द्वितीय अौर तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही तीन अन्य पंडालों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में स्वच्छता प्रमाण पत्र दिया जायेगा. यह निर्णय एसडीअो सूरज कुमार की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया गया. बैठक में बताया गया कि नगर […]
जमशेदपुर: स्वच्छता के आठ मानकों को पूरा करने वाले तीन पंडालों को प्रथम, द्वितीय अौर तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही तीन अन्य पंडालों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में स्वच्छता प्रमाण पत्र दिया जायेगा. यह निर्णय एसडीअो सूरज कुमार की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया गया. बैठक में बताया गया कि नगर विकास विभाग की अोर से जिला प्रशासन को नगर निकाय क्षेत्र के अंतर्गत के दुर्गापूजा पंडालों का स्वच्छता मूल्यांकन कर उसमें से तीन पंडालों को सम्मानित करने का निर्देश दिया गया है.
नगर विकास विभाग के निर्देश के आलोक में एसडीअो ने बैठक कर तय किया कि दुर्गापूजा के अवसर पर आम जनता की भागीदारी से गंदगी रूपी बुराई से लड़ने का प्रयास किया जाये. स्वच्छता मानक के अनुसार पंडालों की मेधा सूची तय की जायेगी अौर रैकिंग के आधार पर 15 अक्तूबर को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा. पंडालों के साथ-साथ पूजा समिति के अध्यक्षों को भी सम्मानित किया जायेगा.
आठ मानकों के मूल्यांकन के लिए नोडल पदाधिकारी के साथ चार सदस्यीय टीम गठित की जायेगी. टीम सप्तमी से दशमी तक सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण करेगी. टीम की ही अनुशंसा पर पंडाल पुरस्कृत होंगे. बैठक में जन संपर्क पदाधिकारी संजय कुमार, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, जमशेदपुर अक्षेस के प्रतिनिधि, जुस्को के प्रतिनिधि मौजूद थे.