Advertisement
बंधन बैंक के कर्मचारी से लूट मामले में तीन गिरफ्तार
गोविंदपुर 28 जुलाई को खैरबनी में हुई थी घटना, एटीएम कार्ड व बाइक बरामद जमशेदपुर. गोविंदपुर खैरबनी के पास बंधन बैंक के कर्मचारी से लूटकांड की घटना को अंजाम देने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में जादूगोड़ा कालापाथर निवासी बिष्णुपद भकत, गणेश भकत तथा सुमंतो भकत शामिल है. तीनों […]
गोविंदपुर
28 जुलाई को खैरबनी में हुई थी घटना, एटीएम कार्ड व बाइक बरामद
जमशेदपुर. गोविंदपुर खैरबनी के पास बंधन बैंक के कर्मचारी से लूटकांड की घटना को अंजाम देने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में जादूगोड़ा कालापाथर निवासी बिष्णुपद भकत, गणेश भकत तथा सुमंतो भकत शामिल है. तीनों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो (जेएच05बीजी-2232) को जब्त किया गया है.
इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को परसुडीह बंधन बैंक के कर्मचारी कृष्णा कालिंदी कलैक्शन कर आसनबनी से वापस लौट रहे थे. दिन के 12 बजे के लगभग खैरबनी के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने कंधे के पीछे रखा काला बैग लूट लिया था. बैक में मोबाइल फोन, रुपये, क्लैक्शन करने वाली मशीन तथा कुछ पेपर थे. थाना प्रभारी गोविंदपुर राजेश रंजन ने लूटे गये मोबाइल फोन का ट्रैकिंग में डाला. संवाददाता सम्मेलन सिटी एसपी प्रशांत आनंद, थाना प्रभारी राजीव रंजन भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement