इस बीच अनजान व्यक्ति ने राजीव कुमार को लालच दिया कि नोट का बंडल लेने वाले व्यक्ति को वह डराकर कुछ रुपये लेंगे. राजीव को भी लोभ आ गया और उस अनजान व्यक्ति के साथ छोटा पुल के समीप पहुंचा. पुल के पास दोनों ने नोट का बंडल लेकर जा रहे व्यक्ति को रोका और उसपर नोट के बंडल को राजीव के पास रखे नोट से अदला-बदली करने का दबाव बनाया. व्यक्ति ने राजीव को रुमाल से बंधा नोट का बंडल दिया और राजीव से 26 हजार रु लेकर चला गया. राजीव के साथ खड़ा अनजान व्यक्ति भी वहां से चला गया. कुछ देर बाद राजीव ने रुमाल खोला, तो देखा कि ऊपर सौ का नोट असली है और नीचे नकली बंडल है.
Advertisement
नोट का बंडल गिरा 26 हजार की ठगी
जमशेदपुर: साकची मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर (छोटा पुल के पास) के समीप नकली नोट का बंडल का लाेभ दिखाकर असली नोट का बंडल 26 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. ठगी का शिकार राजीव कुमार महतो ने ट्रैफिक पुलिस को जानकारी देते हुए लोगों की मदद से भागने के क्रम में एक युवक को […]
जमशेदपुर: साकची मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर (छोटा पुल के पास) के समीप नकली नोट का बंडल का लाेभ दिखाकर असली नोट का बंडल 26 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. ठगी का शिकार राजीव कुमार महतो ने ट्रैफिक पुलिस को जानकारी देते हुए लोगों की मदद से भागने के क्रम में एक युवक को पकड़ा. पुलिस को छानबीन में पकड़ाये युवक का नाम अशोक उर्फ आलोक साहा बताया. इसी मामले में अन्य दो साथी फरार हो गये. इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए अशोक को जेल भेज दिया गया है. यह साकची थाना में डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने पत्रकारों को दी. पुलिस के मुताबिक राजीव कुमार महतो पुरुलिया बड़ा बाजार का रहने वाला है.
25 सितंबर को गीतांजलि एक्सप्रेस से महाराष्ट्र से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचा. इसके बाद मानगो बस स्टैंड पहुंचा. इस दौरान एक अनजान व्यक्ति (अशोक उर्फ आलोक साहा) से वह परिचय करने लगा. बातचीत के दौरान सामने एक अन्य व्यक्ति ने पॉकेट से रुमाल में बंधा एक नोट का बंडल जमीन पर गिरा दिया. वहीं दूसरे व्यक्ति ने नोट के बंडल को उठाकर अपनी जेब में रख लिया और जाने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement