संघ के सदस्यों ने एक अक्तूबर तक समस्या का समाधान नहीं निकलने पर कंपनी के भारी वाहनों को अन्ना चौक पर रोकने की चेतावनी दी
जमशेदपुर : भारतीय भोजपुरी संघ ने गोविंदपुर में जर्जर सड़क की निर्माण की मांग को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने गोविंदपुर अन्ना चौक, रामपुर गिट्टी मशीन के बीच जर्जर सड़क के समक्ष वाहन पार्क कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत संघ के सदस्यों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर गोविंदपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में स्टील स्ट्रिप्स व्हीलस कंपनी के भारी वाहनों से सड़क जर्जर होने, कंपनी का गंदा पानी सड़क पर आने, सड़क पर बड़े वाहनों की पार्किंग से राहगीरों को हो रही परेशानियों की निदान की मांगें शामिल है.
संघ के सदस्यों ने एक अक्तूबर तक समस्या का समाधान नहीं निकलने पर कंपनी के भारी वाहनों को अन्ना चौक पर रोकने की चेतावनी दी है. इस मौके पर अंजय सिंह भोला, प्रदीप कुमार सिंह, राजेश शर्मा, अनिल वर्मा आदि मौजूद थे.