Advertisement
महिला मित्र के साथ कार में बैठे अमित को मारी गोली
जमशेदपुर: साकची सुवर्णरेखा फ्लैट के समीप स्विफ्ट कार में बैठे सोनारी शिव गंगा अपार्टमेंट निवासी अमित राय पर फायरिंग की गयी. अपराधियों ने तीन गोलियां चलायीं, एक गोली कार के दरवाजे को छेदते हुए अमित के पीठ में लगी. घटना के बाद अमित कार चलाकर टीएमएच गया. गोली अमित के सीने में फंसी हुई है. […]
जमशेदपुर: साकची सुवर्णरेखा फ्लैट के समीप स्विफ्ट कार में बैठे सोनारी शिव गंगा अपार्टमेंट निवासी अमित राय पर फायरिंग की गयी. अपराधियों ने तीन गोलियां चलायीं, एक गोली कार के दरवाजे को छेदते हुए अमित के पीठ में लगी. घटना के बाद अमित कार चलाकर टीएमएच गया. गोली अमित के सीने में फंसी हुई है. मामले की जांच में जुटी साकची पुलिस ने अमित की कार से दो खोखा बरामद किया है. अमित ने पुलिस को पूछताछ में दो युवकों को पहचानने की बात स्वीकार की है. दोनों युवक एक बड़े अपराधी गिरोह के गुर्गे बताये जा रहे हैं. इस घटना की साजिश में बर्मामाइंस के एक युवक के भी शामिल होने की बात कही जा रही है.
घटना शुक्रवार की रात सवा आठ बजे की है. घटना के समय अमित के साथ एक महिला मित्र भी बैठी हुई थी. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी केएन मिश्रा, साकची थाना प्रभारी अंजनी तिवारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी के अलावा याराना के मालिक उपेंद्र सिंह भी टीएमएच पहुंचे.
सिगरेट पी रहा था, रेकी कर अपराधियों ने मारी गोली
अमित राय ने बताया कि वह कार में बैठकर सिगरेट पी रहा था. इस बीच एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे. दोनों युवक कार के आगे खड़े थे. कुछ देरी बाद दूसरी बाइक आयी. दूसरी बाइक पर भी दो युवक सवार थे. दोनों युवकों ने उसपर निशाना साधते हुए तीन राउंड फायिरंग की. एक गोली पीठ में लगी. उसने बताया कि कुछ दिनों से उसे धमकी मिल रही थी. उसकी हत्या की साजिश रची गयी है. उसने एक बड़े अापराधिक गिरोह के गुर्गों की तरफ इशारा किया है. उसने कहा कि रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया है.
अमित राय भी जा चुका है जेल
अमित राय डिमना रोड वाटिका ग्रीन सिटी में युवती के घर फायरिंग करने, रंगदारी मांगने समेत अन्य मामलों में जेल जा चुका है. घटना के पीछे अमित का अपने पुराने लोगों का साथ छोड़ने को कारण माना जा रहा है. इधर अमित राय के पिता नागेंद्र राय ने बताया कि अमित इन दिनों सुधर गया था अौर व्यवसाय कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement