Advertisement
कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव: अध्यक्ष समेत चार पदों पर फैसला आज, अभाविप के शैलेंद्र बने सचिव
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय स्तरीय छात्र संघ चुनाव में शुक्रवार को अधिसूचना के मुताबिक नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों की अंंतिम सूची का प्रकाशन किया गया. अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार उदय पान व मनीषा बांकिरा ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद अब अध्यक्ष पद के लिए मात्र दो उम्मीदवार चुनाव मैदान […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय स्तरीय छात्र संघ चुनाव में शुक्रवार को अधिसूचना के मुताबिक नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों की अंंतिम सूची का प्रकाशन किया गया. अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार उदय पान व मनीषा बांकिरा ने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद अब अध्यक्ष पद के लिए मात्र दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि सचिव पद के उम्मीदवार जोहार पूरती द्वारा अपना नाम वापस ले लिये जाने के बाद उनके प्रतिद्वंद्वी अभाविप समर्थित शैलेंद्र गागराई का निर्विरोध सचिव चुना जाना तय हो गया है. जोहार पूरती टाटा कॉलेज से निर्दलीय उम्मीदवार थे.
शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे तक नाम वापसी प्रक्रिया चली. इसमें कुल छह उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. नाम वापस लेने वालों में अध्यक्ष पद के दो तथा उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव पद के एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं. सोशल साइंस डीन सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आशा मिश्रा की निगरानी में पीजी विभाग के सी ब्लॉक स्थित चुनाव कार्यालय में नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई. मौके पर डॉ एसपी मंडल, डॉ राजेंद्र भारती, डॉ तजून बेबी, डॉ कारू माझी, डॉ डीआर कुईरी समेत अन्य उपस्थित थे.
17 मतदाता तय करेंगे पदधारी. कोल्हान विवि स्तरीय चुनाव में 17 वोटर होंगे, जो विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट व 16 कॉलेजों में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर निर्वाचित हुए हैं. शैलेंद्र गागराई के सचिव पद पर र्निविरोध होने की वजह से अब सिर्फ चार पदों के लिए ही मतदान होना है. इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद इसमें शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement