इसमें संघ ने मतगणना व लाठीचार्ज की जांच की मांग की है. संघ की ओर से कहा गया है कि वर्कर्स कॉलेज में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य व भौतिकी विभाग के एक शिक्षक द्वारा एक संगठन विशेष के पक्ष में कार्य करते हुए मतगणना में गड़बड़ी की गयी. इसका विरोध किये जाने पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. इस दौरान छात्र नेता पवन सिंह को बर्बरतापूर्वक पीटा गया, जिससे वह गंभीर स्थिति में टीएमएच में भर्ती हैं.
इसके साथ ही संघ ने विभिन्न मांगों की भी चर्चा की और गंभीरता से लेते हुए जांच व उचित कार्रवाई की मांग की. इस दौरान आजसू पार्टी के चंद्रगुप्त सिंह, मंगल महतो, मानिक मलिक, शहादत खान, चंद्रशेखर पांडेय व अन्य उपस्थित थे. ज्ञापन सौंपनेवालों में आजसू के केंद्रीय सचिव कन्हैया सिंह, समरेश सिंह, दीपक पांडेय, हेमंत पाठक, राजा सिंह, राजेश कुमार महतो, बी कुमार, सिंटू कुमार सिंह, प्रदीप प्रदीप कुमार व अन्य शामिल थे.