इस ऑल टाइम हिट के अलावा भी अल्ताफ के अनेक ऐसे गाने हैं, जो संगीत प्रेमियों की जुबान पर लंबे समय तक चढ़े रहे हैं. ‘आवारा हवा का झोंका हूं…’, ‘आज की रात न जा परदेसी…’, ‘एक दर्द सभी को होता है…’, ‘तेरे इश्क ने मालामाल किया…’ आदि जैसे उनके गीत संगीत प्रेमियों को आज भी याद हैं. यही नहीं, अल्ताफ ने पुरानी हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीतों को अपने अंदाज में पेश करते हुए जो एलबम प्रस्तुत किये, उनके प्रशंसकों की संख्या भी कम नहीं है. जमशेदपुर में रहने वाले उनके प्रशंसकों के बड़े वर्ग को 25 सितंबर की शाम का इंतजार है. इंतजार है अल्ताफ राजा की खनकती आवाज में उनके गीतों का, जिन्हें उनसे रू-ब-रू होकर सुनने का रोमांच उनके प्रशंसक महसूस करने को तैयार हो रहे हैं.
Advertisement
प्रभात खबर ‘गुरु सम्मान 2016’: अल्ताफ राजा के गायन का लुत्फ भी उठायें शहरवासी, गुरुओं का कल होगा सम्मान
जमशेदपुर: प्रभात खबर के ‘गुरु सम्मान 2016’ समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. ज्ञान-विज्ञान-कला के क्षेत्र में नवांगतुकों को दिशा दिखाने में तत्पर गुरुओं को समुचित सम्मान प्रदान करने की परंपरा के तहत रविवार (25 सितंबर) को एक्सएलआरआइ ऑडिटोरियम में संध्या 6ः00 बजे से आयोजित होनेवाले उक्त आयोजन में ज्ञानार्जन की सतत परंपरा को […]
जमशेदपुर: प्रभात खबर के ‘गुरु सम्मान 2016’ समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. ज्ञान-विज्ञान-कला के क्षेत्र में नवांगतुकों को दिशा दिखाने में तत्पर गुरुओं को समुचित सम्मान प्रदान करने की परंपरा के तहत रविवार (25 सितंबर) को एक्सएलआरआइ ऑडिटोरियम में संध्या 6ः00 बजे से आयोजित होनेवाले उक्त आयोजन में ज्ञानार्जन की सतत परंपरा को अक्षुष्ण बनाये रखने में लगे कई प्रमुख गुरुओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा कार्यक्रम के दूसरे चरण में मशहूर इंडीपॉप सिंगर अल्ताफ राजा के गायन का लुत्फ भी शहरवासी
उठा सकेंगे.
अल्ताफ के हर गीत लोगों की जुबान पर
90 के दशक के मध्य में ‘तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे…’ जैसे सुपरहिट गाने से देखते ही देखते प्रसिद्धि का शिखर छू लेने वाले अल्ताफ राजा के प्रशंसकों का एक बड़ा वर्ग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement