27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अॉनलाइन लगान रसीद शुरू

जमशेदपुर:लगान रसीद के लिए रैयतों को अब अंचल कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 11 अंचलों में अॉन लाइन रेंट रसीद निर्गत होना गुरुवार से शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन की अोके रिपोर्ट अौर प्रस्ताव पर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने पूर्वी सिंहभूम जिले को लाइव […]

जमशेदपुर:लगान रसीद के लिए रैयतों को अब अंचल कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 11 अंचलों में अॉन लाइन रेंट रसीद निर्गत होना गुरुवार से शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन की अोके रिपोर्ट अौर प्रस्ताव पर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने पूर्वी सिंहभूम जिले को लाइव कर दिया है.

पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के साथ-साथ राज्य के 12 जिलों में गुरुवार से अॉन लाइन लगान रसीद निर्गत करना शुरू किया गया. पूर्व में रांची, हजारीबाग, रामगढ़ में अॉन लाइन लगान रसीद निर्गत करना शुरू किया गया था. अब राज्य के 15 जिलों के 110 अंचलों में अॉन लाइन लगान रसीद निर्गत करना शुरू हो चुका है. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के लैंड रिकार्ड निदेशक राजीव रंजन ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के 11 अंचलों में अॉन लाइन रेंट रसीद निर्गत लाइव कर दिया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले में खतियान एवं पंजी 2 पूर्व से डिजिटाइज्ड हो चुके थे. राजस्व विभाग ने पूर्वी सिंहभूम जिला राजस्व विभाग से अोके रिपोर्ट के साथ प्रतिवेदन की मांग की थी. 15 दिनों पूर्व अोके रिपोर्ट के साथ प्रतिवेदन मिला, जिसके बाद एनआइसी की टीम के सहयोग से इसे चालू कर दिया गया.

कैसे करेंगे अॉनलाइन लगान जमा
निदेशक राजीव रंजन ने बताया कि अॉन लाइन लगान जमा करने के लिए सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट में जाने पर झारभूमि.एनआइसी.इन (jharbhoomi.nic.in) पर जाना होगा. पेज अोपेन होने पर अॉन लाइन भुगतान का अॉप्शन आयेगा, जिसे क्लिक पर पंजी 2, बकाया, पुराना भुगतान अौर भुगतान आयेगा. पंजी 2 में नाम सर्च करने पर रैयत अपना डिटेल डाल कर लगान जमा कर सकते हैं. निदेशक ने बताया कि वित्त विभाग की आपत्ति के कारण डेविट कार्ड का अॉप्शन नहीं दिया गया है. रैयत प्रज्ञा केंद्र, साइबर कैफे, स्मार्ट फोन पर मोबाइल एप्प के माध्यम से तथा घर में इंटरनेट-डेस्कटॉप के माध्यम से अॉन लाइन लगान जमा कर सकते हैं. जिला प्रशासन के अनुसार रैयत प्रज्ञा केंद्र में जाकर केंद्र में लगान की राशि जमा कर देंगे अौर प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा इ-बैकिंग के माध्यम से राशि भुगतान कर तत्काल रसीद दिया जायेगा.
पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के 12 जिलों में गुरुवार से अॉन लाइन लगान रसीद लाइव कर दिया गया है. अब तक राज्य के 15 जिलों के 110 अंचलों में यह शुरू किया जा चुका है अौर यह आम लोगों के लिए भूमि सुधार की दिशा में महत्वपू्र्ण कदम है.
राजीव रंजन, निदेशक, लैंड रिकार्ड राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें