21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथी एसेंबली लाइन का एमडी ने किया उदघाटन

जमशेदपुर . टाटा मोटर्स कंपनी के मदर प्लांट में सेना के लिए वाहन बनाने वाले चौथी एसेंबली लाइन का उदघाटन सोमवार को टाटा मोटर्स के एमडी गुंटर बट्सचेक ने फीता काट व स्विच आॅन कर लाइन को चालू किया. उदघाटन के उपरांत एमडी ने भारतीय सेना के लिए यहां बनी पहली गाड़ी को ड्राइव भी […]

जमशेदपुर . टाटा मोटर्स कंपनी के मदर प्लांट में सेना के लिए वाहन बनाने वाले चौथी एसेंबली लाइन का उदघाटन सोमवार को टाटा मोटर्स के एमडी गुंटर बट्सचेक ने फीता काट व स्विच आॅन कर लाइन को चालू किया. उदघाटन के उपरांत एमडी ने भारतीय सेना के लिए यहां बनी पहली गाड़ी को ड्राइव भी किया.
अब तक कंपनी में तीन एसेंबली लाइन हैं, जहां मध्यम व भारी वाहनों का निर्माण होता है. उदघाटन समारोह में एमडी गुंटर बट्सचेक के अलावा, टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (गुणवत्ता) एसबी बोरवंकर, सीनियर वीपी पीके चौबे, प्लांट हेड एबी लाल, सीएचआरओ गजेंद्र सिंह चंदेल, प्रशासनिक प्रमुख रंजीत धर, यूनियन अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश सहित कंपनी के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
उदघाटन समारोह से दूर रहे यूनियन नेता. उदघाटन के मौके से टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री को छोड़ सभी ऑफिस रहे दूर रहे. कंपनी के अलग-अलग डिवीजन के अधिकारी मौजूद थे,लेकिन यूनियन के ऑफिस बियररों को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. यह कर्मचारियों के बीच चरचा का विषय रहा.
100 मैन पावर है चौथी एसेंबली लाइन में. कंपनी की चौथी एसेंबली लाइन में लगभग 100 मैन पावर है. इसमें 1 स्थायी, लगभग 12 बाइ सिक्स और बाकी कंपनी में कार्यरत आइटीपी, नीम के प्रशिक्षु हैं. चौथी लाइन में केवल भारतीय सेना के लिए वाहन बनते हैं. वर्तमान में प्रतिदिन 2-3 सेना के वाहन बन रहे हैं. फिलहाल यहां एक दिन में सेना के पांच वाहन बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की बात सामने आयी है.
फुल सेफ्टी और कंपनी ड्रेस में बुलाये गये यूनियन के पदाधिकारी. टेल्को वर्कर्स यूनियन के सभी 22 पदाधिकारियों को मंगलवार को फुल सेफ्टी और कंपनी ड्रेस में इआरपी प्रोटोशाॅप में 12: 30 बजे बुलाया गया है.
मदर प्लांट की मदर लाइन का पैदल निरीक्षण
टाटा मोटर्स के एमडी गुंटर बट्सचेक ने सोमवार को टाटा मोटर्स के मदर प्लांट की लाइन वन असेंबली लाइन व्हीक्ल फैक्टी का पैदल निरीक्षण किया. जीरो प्वाइंट से 33 नंबर स्टेशन तक वे पैदल ही घूमे. टाटा मोटर्स का यह मदर प्लांट है. पांच, छह साल पूर्व इसे नया लुक दिया गया. कंपनी में सबसे पहले यहीं लाइन बनी. एमडी के साथ कार्यकारी निदेशक (गुणवत्ता) एसबी बोरवंकर , सीनियर वीपी पीके चौबे, प्लांट हेड एबी लाल, डीजीएम अजय, डीएम सीमाचंल सहित तमाम कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से कार्यों का जानकारी ली. इसके अलावा एमडी ने वर्ल्ड ट्रक, सीआरसी का भी निरीक्षण किया. इससे पूर्व सोनारी एयरपोर्ट पहुंचने पर एमडी एवं उनकी पत्नी का स्वागत कंपनी के वरीय अधिकारियों ने किया. वहां से वे सीधे नीलडीह गेस्ट हाउस पहुंचे. इसके बाद वे कंपनी के जनरल ऑफिस आ गये. मंगलवार को एमडी का वापस लौटने का कार्यक्रम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें