23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 पदों के लिए 355 प्रत्याशी मैदान में

केयू छात्र संघ चुनाव. स्क्रूटनी व नाम वापसी के बाद कॉलेजों ने जारी की अंतिम सूची कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में शनिवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी व नाम वापसी के बाद विवि पीजी डिपार्टमेंट व कॉलेजों में उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी. प्रत्येक कॉलेज में छह-छह पद यानी पीजी डिपार्टमें […]

केयू छात्र संघ चुनाव. स्क्रूटनी व नाम वापसी के बाद कॉलेजों ने जारी की अंतिम सूची
कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में शनिवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी व नाम वापसी के बाद विवि पीजी डिपार्टमेंट व कॉलेजों में उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी. प्रत्येक कॉलेज में छह-छह पद यानी पीजी डिपार्टमें व 16 कॉलेजों में कुल 102 पदों पर चुनाव कराया जाना था, लेकिन स्क्रूटनी के बाद पदों की संख्या में कमी आयी है. मतदान के लिए पीजी डिपार्टमेंट व 15 कॉलेजों में बचे पदों की संख्या अब 90 रह गयी है.
स्क्रूटनी के बाद जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के सभी छह समेत तीन कॉलेजों में विभिन्न पदों के लिए 12 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है. वहीं स्क्रूटनी व नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब पीजी डिपार्टमेंट व 15 कॉलेजों में 355 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 20 सितंबर को पीजी डिपार्टमेंट समेत 16 कॉलेजों में मतदान व मतगणना के पश्चात विजयी उम्मीदवारों की घोषणा होगी. चुनाव के लिए प्रचार शुरू हो गया है. उम्मीदवारों व समर्थकों ने मतदाता छात्र-छात्राओं के रिझाने के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इसके तहत जनसंपर्क अभियान, बैठक आदि का दौर तेज हो गया है.
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद अब मतदान की सारी संभावनाएं समाप्त हो गयी हैं. स्क्रूटनी में छह पदों के लिए छह नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं, जबकि 19 नामांकन पत्र रद्द हो गये. इनमें सभी छह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित उम्मीदवार हैं. इस कॉलेज में छह पदों के लिए 25 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इस तरह छह पदों पर छह प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. इनमें उध्यक्ष पद के लिए अंकिता विश्वास, उपाध्यक्ष पद पर दीक्षा कुमारी, सचिव पद पर दिव्या सिंह, उप सचिव पद पर रिया सेन, संयुक्त सचिव पद पर शिल्पा महतो व विश्वविद्यालय पद के लिए आर्जी जमुआर शामिल हैं. स्क्रूटनी के बाद इनकी सूची कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गयी है. इनके जीत की घोषणा 20 सितंबर को की जायेगी. साथ ही 19 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द किये जाने का कारण सार्वजनिक कर दिया गया है.
अभाविप में जश्न, विरोधी संगठनों ने जताया विरोध
वीमेंस कॉलेज जिन छह प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है, वे सभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) समर्थित हैं. इसे लेकर अभाविप में जश्न है. वहीं जेसीएम, एनएसयूआइ, एआइडीएसओ, आजसू समेत अन्य छात्र संगठनों ने स्क्रूटनी पर विरोध जताया है. शाम करीब 4:30 से लेकर 6:45 बजे तक हंगामा चलता रहा. गेट जाम रखा और शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मचारियों को बाहर नहीं निकलने दिया.
इस दौरान उन्होंने स्क्रूटनी में अनियमितता का आरोप लगाया. साथ ही विश्वविद्यालय, कॉलेज प्रशासन व प्राचार्या शुक्ला महंती के खिलाफ नारेबाजी की और कॉलेज में पुन: चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की मांग की. इनमें जेसीएम, एनएसयूआइ, एआइडीएसओ, छात्र आजसू समेत अन्य संगठनों के समर्थक-छात्र-छात्राएं शामिल थे. थाना प्रभारी के हस्तक्षेप पर छात्र संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्या डॉ शुक्ला महंती से मिल कर स्क्रूटनी पर विरोध दर्ज कराया. उन्हें डॉ महंती ने बताया कि स्क्रूटनी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की गयी है. साथ ही जितने भी नामांकन पत्र रद्द हुए हैं, उनके कारण भी नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक कर दिये गये हैं.
पहुंचे विधायक कुणाल षाडंगी व अमित महतो
कॉलेज में प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित होने के कुछ ही देर बाद बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी, सिल्ली विधायक अमित महतो और झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन व अन्य कॉलेज गेट के पास पहुंचे. उन्होंने स्क्रूटनी पर सवाल उठाते हुए गड़बड़ी का आरोप लगाया. कुणाल षाड़ंगी ने कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व विवि निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय से मोबाइल पर बात की. उन्होंने कहा कि स्क्रूटनी में गड़बड़ी की शिकायत की. मीडिया के बात करते हुए कहा कि कॉलेज में नये सिरे से चुनाव प्रक्रिया पूरी की जानी चाहिए.
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्क्रूटनी करायी गयी है. जो नामांकन पत्र रद्द हुए हैं, उनसे संबंधित कारणों को भी नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक कर दिया गया है. चाहें, तो इसकी जांच करा लें, सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. संबंधित जानकारी व कागजात कोल्हान विश्वविद्यालय को भी सौंप दिये गये हैं.
डॉ शुक्ला महंती, प्राचार्या सह निर्वाची पदाधिकारी, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज
स्क्रूटनी को लेकर एक भी उम्मीदवार (जिनके नामांकन पत्र रद्द हुए हैं) ने विश्वविद्यालय में शिकायत नहीं की है. हालांकि स्क्रूटनी के बाद कॉलेज ने संबंधित कागजात कॉलेज के मंगवा कर जांच की गयी है. सब कुछ सही पाया गया है. जिनके नामांकन पत्र रद्द हुए हैं, उनमें से यदि कोई भी लिखित शिकायत करता है. तो शिकायत के आधार पर पुन: जांच की जा सकती है.
डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें