Advertisement
छह सुपर जोन में बंटा शहर
दुर्गापूजा समेत अन्य पर्व को लेकर जिले को 25 जोन में बांटा डीसी तथा एसएसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त आदेश जारी कर दुर्गापूजा, मुहर्रम, दीपावली, काली व छठ पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे जिले को 25 जोन एवं 6 सुपर […]
दुर्गापूजा समेत अन्य पर्व को लेकर जिले को 25 जोन में बांटा
डीसी तथा एसएसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त आदेश जारी कर दुर्गापूजा, मुहर्रम, दीपावली, काली व छठ पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे जिले को 25 जोन एवं 6 सुपर जोन में बांटा गया है. जो 17 सितंबर से 8 नवंबर तक जारी रहेगा.
इसके तहत सुपर जोनल अौर जोनल दंडाधिकारियों को आइपीसी, सीआरपीसी, आर्म्स एक्ट, बिजली, आवश्यक सेवा, विस्फोटक, लॉटरी, पुलिस एक्ट समेत विभिन्न एक्ट के अनुपालन का आदेश दिया गया है. साथ ही आपस में समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र में नियमित दौरे को कहा गया है. जोनल-सुपर जोनल पदाधिकारी किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत पहुंच कर कार्रवाई करेंगे. साथ ही दुर्गापूजा समिति एवं मुहर्रम अखाड़ा समिति के साथ बैठक कर संवाद स्थापित करेंगे. सोमवार की दोपहर तीन बजे से उपायुक्त एवं एसएसपी सभी जोनल-सुपर जोनल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर काम की ब्रीफिंग करेंगे.
गुफानुमा पंडाल का निर्माण नहीं होगा. समिति को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पंडाल खुला हुआ अौर किसी भी परिस्थिति में गुफानुमा पंडाल का निर्माण नहीं कराया जायेगा. पंडाल में आग से बचाव के पर्याप्त उपाय होंगे अौर अग्निशमन पदाधिकारी से प्रमाण पत्र लेना होगा.
अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द. दुर्गापूजा के दाैरान सुरक्षा अौर विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने सरकारी पदाधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी है. पूजा के दौरान मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री व वीवीआइपी का मूवमेंट होगा. इसे लेकर डीसी अमित कुमार अौर एसएसपी अनूप टी मैथयू ने एक खाका तैयार किया है. प्रशासन अौर पुलिस मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के प्रोग्राम को लेकर अभी से चेक लिस्ट बनाने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement