बैठक में हर पंडाल में प्राथमिक उपचार कीट, अग्निशामक की व्यवस्था रखने का सुझाव दिया गया. एसडीअो ने रेड क्राॅस के सचिव विजय सिंह एवं सिविल डिफेंस के पदाधिकारी से वोलेंटियरों की सूची 20 सितंबर तक देने का निर्देश दिया. कचरा उठाने का जिम्मा जुस्को एवं तीनों निकायों को दिया गया. बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पॉलीथिन एवं अन्य प्लास्टिक कचरा को जमा करने के लिए अलग से डस्टबीन रखी जायेगी. बैठक में जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, निकायों के विशेष पदाधिकारी, बीडीअो पारुल सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
मानगो के पंडालों में पुलिस लगायेगी सीसीटीवी कैमरे
जमशेदपुर: बकरीद, दुर्गापूजा, मुहर्रम समेत अन्य त्योहारों में सुरक्षा, साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्था की तैयारी को लेकर एसडीअो सूरज कुमार एवं एडीएम सुबोध कुमार ने पदाधिकारियों के साथ बैठक शनिवार को की. बैठक में जलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था, घाटों की सफाई, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरा, प्राथमिक उपचार, प्लास्टिक कचरों का निष्पादन, शांति व्यवस्था समेत अन्य अन्य मुद्दों […]
जमशेदपुर: बकरीद, दुर्गापूजा, मुहर्रम समेत अन्य त्योहारों में सुरक्षा, साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्था की तैयारी को लेकर एसडीअो सूरज कुमार एवं एडीएम सुबोध कुमार ने पदाधिकारियों के साथ बैठक शनिवार को की. बैठक में जलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था, घाटों की सफाई, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरा, प्राथमिक उपचार, प्लास्टिक कचरों का निष्पादन, शांति व्यवस्था समेत अन्य अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. एसडीअो अौर एडीएम ने पर्व को लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
बैठक में बताया गया कि मानगो के कुछ पूजा पंडालों में पुलिस के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जा चुकी है. कुछ अन्य क्षेत्रों के पंडालों में पुलिस के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है. पंडालों में नियमानुसार विद्युत कनेक्शन हो इसके लिए विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement