जमशेदपुर : स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को राज्यसभा का टिकट देने की घोषणा के बाद टिकट नहीं देने के विरोध में कुड़मी समाज ने पांच फरवरी को झारखंड बंद का आह्वान किया है.
कोल्हान स्तर पर बंद को सफल बनाने के लिए झारखंड मूलवासी अधिकार मंच ने शनिवार को निर्मल भवन में रणनीति तैयार की . मंच के संयोजक हरमोहन महतो ने कहा कि बंद को सफल बनाने को लेकर कुड़मी संगठन अलग-अलग मोरचा पर तैनात रहेंगे.
उस दिन पूरे कोल्हान के साथ-साथ राज्य स्तर पर हुड़का-चक्का जाम किया जायेगा. बंद की पूर्व संध्या पर शाम चार बजे मशाल जुलूस निकाला जायेगा. बैठक में कुड़मी सेना के शैलेंद्र महतो, कुड़मी विकास मोरचा के करण महतो, अजय महतो, कुड़मी स्टूडेंट यूनियन के नारायण महतो, मंटू महतो कुड़मी युवा मंच के अशोक महतो के अलावा आस्तिक महतो, प्रदीप कुमार महतो, अचिंत महतो, गौरंग महतो, दुलाल मंडल, सुभाष महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, हाराधन प्रमाणिक, राम प्रसाद महतो, वीरेंद्र महतो समेत कई संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
आदिवासी कुड़मी स्टूडेंट्स यूनियन ने निंदा की: आदिवासी कुड़मी स्टूडेंट यूनियन (आकसू ) के प्रवक्ता देवानंद महतो ने सविता महतो को टिकट देने की घोषणा के बाद मुकर जाने की निंदा की है.