Advertisement
टाटा स्टील की तरह स्कीम नहीं, तो विरोध
जमशेदपुर : टायो रोल्स कंपनी में टाटा स्टील की तरह वोलंटरी सेपरेशन स्कीम नहीं होने पर पुन: नया स्कीम निकलने पर टायो के कर्मचारी वीएसएस नहीं लेंगे. उक्त निर्णय रविवार को टायो संघर्ष समिति के बैनर तले बिष्टुपुर स्थित समानांतर यूनियन के अध्यक्ष एसएन सिंह के आवास पर बैठक कर कर्मचारियों ने लिया. पूर्व में […]
जमशेदपुर : टायो रोल्स कंपनी में टाटा स्टील की तरह वोलंटरी सेपरेशन स्कीम नहीं होने पर पुन: नया स्कीम निकलने पर टायो के कर्मचारी वीएसएस नहीं लेंगे. उक्त निर्णय रविवार को टायो संघर्ष समिति के बैनर तले बिष्टुपुर स्थित समानांतर यूनियन के अध्यक्ष एसएन सिंह के आवास पर बैठक कर कर्मचारियों ने लिया. पूर्व में कंपनी की ओर से वीएसएस निकला गया था, लेकिन पैकेज अच्छा नहीं होने से कर्मचारियों ने स्कीम नहीं लिया. हालांकि अवधि समाप्त होने के बाद अभी तक कंपनी ने दोबारा स्कीम नहीं निकला है. इस माह कंपनी वीएसएस का नया स्कीम निकाल सकती है.
अक्तूबर माह से कंपनी में उत्पादन शुरू होने की चर्चा : अक्तूबर से टाटा स्टील द्वारा टायो रोल्स कंपनी को पुन: उत्पादन शुरू किये जाने की चरचा पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि अगर कंपनी में उत्पादन चालू होता है तो कंपनी को मुनाफा में लाने के लिए कर्मचारी जोर लगा देंगे.
राकेश्वर पांडेय की पोल खोलेगी समिति
टायो संघर्ष समिति अगले सप्ताह बाइक रैली निकाल इंटक के राष्ट्रीय सचिव राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में चल रही शहर की विभिन्न कंपनियों के गेट पर पोल खोल अभियान चलायेगी. इस दौरान समिति के सदस्य राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में गठित तार कंपनी, जेम्को, टिनप्लेट, टीआरएफ, टीएसपीडीएल सहित सभी कंपनियों के गेट पर कर्मचारियों को उनकी नाकामी बतायेगी. इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक- चौराहे पर समिति नुक्कड़ सभा कर कर्मचारियों को जागृत करने का निर्णय रविवार की बैठक में लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement