Advertisement
पटमदा बीडीओ व बीपीओ को शो-कॉज
आदिम जनजाति का कोई भी परिवार पेंशन योजना से नहीं छूटा है, सभी बीडीअो को इसका प्रमाण पत्र देने का निर्देश जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने रविवार को विकास योजनाअों की समीक्षा की. मनरेगा से बने डोभा की संतोषजनक रिपोर्ट नहीं देने पर पटमदा के बीडीअो सच्चिदानंद महतो एवं बीपीअो सुनील कुमार को शो-कॉज […]
आदिम जनजाति का कोई भी परिवार पेंशन योजना से नहीं छूटा है, सभी बीडीअो को इसका प्रमाण पत्र देने का निर्देश
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने रविवार को विकास योजनाअों की समीक्षा की. मनरेगा से बने डोभा की संतोषजनक रिपोर्ट नहीं देने पर पटमदा के बीडीअो सच्चिदानंद महतो एवं बीपीअो सुनील कुमार को शो-कॉज करने का निर्देश दिया. समीक्षा में 59 इंदिरा आवास पूर्ण पाये गये. 30 सितंबर तक शेष इंदिरा आवास पूर्ण करने का बीडीओ को निर्देश दिया.जिले में 96 प्रतिशत आधार सीडिंग हुआ है, 15 सितंबर तक शेष आधार सीडिंग कर लेने को कहा.
समीक्षा में पाया कि 81 प्रतिशत जॉब कार्ड धारकों का बैंक खाता खुल चुका है. 10 सितंबर तक शेष खाता खोलने का निर्देश दिया. इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि कक्षा एक से चार तक के छात्रों की छात्रवृत्ति राशि संबंधित ग्राम शिक्षा समिति को भेज दी गयी है. उपायुक्त ने सभी बीडीअो को प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया जिसमें यह उल्लेख हो कि आदिम जनजाति का कोई भी परिवार पेंशन योजना से नहीं छूटा है.
मनरेगा के पूर्ण हो चुके डोभा की एमआइएस में नहीं हो रही इंट्री को उपायुक्त ने गंभीरता से लिया अौर इंट्री की मॉनिटरिंग के लिए एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, एलडीएम अौर मनरेगा कोषांग के विजय श्रीवास्तव की टीम बनायी है. बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, आइटीडीए के परियोजना पदाधिकारी परमेश्वर भगत, जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी अौर सभी बीडीअो मौजूद थे.
विलंब से आये, बैठक से किये गये बाहर. जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने विलंब से आने वाले पदाधिकारियों को फटकार लगायी अौर बैठक से बाहर कर दिया. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता राजेश कुमार, कनीय अभियंता रामजी सिंह यादव विलंब से बैठक में पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement