11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजीव सिंह हत्याकांड का आरोपी मोहन कच्छप गिरफ्तार

सीकेपी के रेलवे ठेकेदार बलराम सिंह और शहर के याकूब हत्याकांड में भी था शामिल जमशेदपुर : सरजामदा के जमीन व्यवसायी संजीव सिंह की हत्या के एक अन्य आरोपी मोहन कच्छप को पुलिस ने छापेमारी कर गोलपहाड़ी से गिरफ्तार किया है. उसके पास से नोकिया का मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक (जेएच05एई-2310) […]

सीकेपी के रेलवे ठेकेदार बलराम सिंह और शहर के याकूब हत्याकांड में भी था शामिल

जमशेदपुर : सरजामदा के जमीन व्यवसायी संजीव सिंह की हत्या के एक अन्य आरोपी मोहन कच्छप को पुलिस ने छापेमारी कर गोलपहाड़ी से गिरफ्तार किया है. उसके पास से नोकिया का मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक (जेएच05एई-2310) बरामद की गयी है. चक्रधरपुर के रेलवे ठेकेदार बलराम सिंह और जमशेदपुर के याकूब की हत्या में भी मोहन कच्छप शामिल था. यह जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि 12 मई 2016 को टेल्को जाने के दौरान जोजोेबेड़ा जोजोबेड़ा रेलवे फाटक के पास अपराधियों ने गोली मार कर संजीव सिंह की हत्या कर दी थी.
जिसमें मोहन कच्छप भी शामिल था. वह सरजामदा (परसुडीह) का रहने वाला है. इस मामले के अन्य आरोपी मिथुन चक्रवर्ती को जेल भेजा जा चुका है. मिथुन ने स्वीकारोक्ति बयान में दुबराज नाग, मोहन कच्छप, डोमनी समसंग, मंगल टुडू, सरफुदीन, चित्रू सरदार और साजिशकर्ता जितेंद्र सिंह का नाम बताया था. मोहन कच्छप पर परसुडीह, मुसाबनी, जादूगोड़ा, टेल्को, सुंदरनगर, सरायकेला व चक्रधरपुर थाने में आर्म्स एक्ट सहित हत्या के मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें