10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़ंगाझाड़: बस्तीवासियों को एसडीओ ने दिया आश्वासन, वन विभाग पर नजर रखेंगे

जमशेदपुर : खडंगाझाड़ ज्योति नगर स्थित ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में सोमवार को वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने और कई सामान जब्त करने के विरोध में ज्योति नगर बस्ती के लोगों ने खंड़गाझाड़ बाजार चौक पर मंगलवार को प्रदर्शन किया. पहले बाजार की सभी दुकानों को बंद कराया, उसके बाद डीएफओ की गिरफ्तारी की […]

जमशेदपुर : खडंगाझाड़ ज्योति नगर स्थित ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में सोमवार को वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने और कई सामान जब्त करने के विरोध में ज्योति नगर बस्ती के लोगों ने खंड़गाझाड़ बाजार चौक पर मंगलवार को प्रदर्शन किया.

पहले बाजार की सभी दुकानों को बंद कराया, उसके बाद डीएफओ की गिरफ्तारी की मांग पर धरने पर बैठ गये. सूचना पाकर टेल्को, गोविंदपुर, बिरसानगर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन धरना समाप्त करने के उनके अनुरोध को लोगों ने ठुकरा दिया. बाद में एसडीओ सूरज कुमार ने बस्ती वासियों अौर जन प्रतिनिधि को अाश्वासन दिया कि वन विभाग की कोई भी कार्रवाई पर वह स्वयं नजर रखेंगे. इस आश्वासन के बाद लोग धरना पर से उठे.

धरना के दौरान जिला पार्षद सुनीता साह, प्रखंड प्रमुख बलदेव सिंह, आशा बाला गोराई, उपमुखिया रवि शंकर पांडेय, संजय मणि गोराई, संटू साहू, अनुपम सिंह सहित दर्जनों लोग पहुंच गये थे.
एसडीओ ने बस्तीवासियों व जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. खड़ंगाझाड़ चौक पर धरना दे रहे लोगों से एसडीओ सूरज कुमार, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी हेड क्वार्टर-1 केएन मिश्रा सहित अन्य लोग मिले. उसके बाद एसडीओ ने जिप सदस्य सुनीता साह और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठ कर समस्या का हल करने के लिए वार्ता की. वार्ता के दौरान एसडीओ ने जन प्रतिनिधि और बस्ती के लोगों के साथ बैठक कर बताया कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी. वन विभाग के गतिविधियों पर वह स्वयं नजर रखेंगे. साथ ही कोई भी अतिक्रमण का अभियान चलाने के पूर्व वह संबंधित व्यक्ति और कमेटी को सूचना देंगे. गौरतलब है कि सोमवार को वन विभाग की टीम ने खड़गाझाड़ ज्योति नगर स्थित ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में तोड़ फोड़ कर मौके से कई सामान लेकर चले गये थे. जिसके बाद बस्ती के लोगों ने इसका विरोध किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें