Advertisement
बोड़ाम : ग्रामीणों ने मवेशी लदा पिकअप वैन पकड़ा
पटमदा. बोड़ाम के मुकरुडीह गांव में रविवार अहले सुबह ग्रामीणों ने मवेशियों से लदे एक पिकअप वैन को घेराबंदी कर पकड़ा. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाते वाहन के खलासी व चालक फरार हो गये. वैन संख्या जेएच05बीएच-5206 पर दस मवेशी लदे थे. ग्रामीणों ने मुखिया विनति हांसदा के नेतृत्व में घायल मवेशियों को नीचे उतारा […]
पटमदा. बोड़ाम के मुकरुडीह गांव में रविवार अहले सुबह ग्रामीणों ने मवेशियों से लदे एक पिकअप वैन को घेराबंदी कर पकड़ा. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाते वाहन के खलासी व चालक फरार हो गये. वैन संख्या जेएच05बीएच-5206 पर दस मवेशी लदे थे. ग्रामीणों ने मुखिया विनति हांसदा के नेतृत्व में घायल मवेशियों को नीचे उतारा अौर बोड़ाम थाना प्रभारी प्रभात कुमार को इसकी सूचना दी.
सूचना पाकर जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो, गोरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार तुलस्यान, विंदावन दास, इंद्रनारायण महतो, तापस चटर्जी, प्रशांत बनर्जी आदि मौके पर पहुंच गये. गोरक्षा समिति के सदस्य प्रशांत बनर्जी के लिखित बयान पर बोड़ाम थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस वैन व मवेशियों को जब्त कर थाने ले गयी. थाने से पुलिस ने सभी मवेशियों को देखभाल के लिए गोशाला भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement