28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में लगायी ताकत

पिपला-नारगा आैर कांड्रा में हवाई अड्डा के लिए सर्वे शुरू : सांसद जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महताे ने कहा कि जल्द ही कांड्रा या एनएच स्थित पिपला- नारगा के पास हवाई अड्डा बनेगा. इसके लिए सर्वे का काम शुरू हाे गया है. सर्वे पूरा हाेते ही केंद्र सरकार पांच हजार कराेड़ रुपये एयरपाेर्ट निर्माण […]

पिपला-नारगा आैर कांड्रा में हवाई अड्डा के लिए सर्वे शुरू : सांसद
जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महताे ने कहा कि जल्द ही कांड्रा या एनएच स्थित पिपला- नारगा के पास हवाई अड्डा बनेगा. इसके लिए सर्वे का काम शुरू हाे गया है. सर्वे पूरा हाेते ही केंद्र सरकार पांच हजार कराेड़ रुपये एयरपाेर्ट निर्माण के लिए आवंटित करेगी ऐसा आश्वासन मिला है. जब तक केंद्र सरकार हवाई अड्डा की व्यवस्था नहीं करती है, तब तक टाटा स्टील को कहा गया है कि साेनारी हवाई अड्डा से छाेटे जहाज उड़ाने के लिए टेंडर आमंत्रित करे.
रविवार काे साकची स्थित हाेटल में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में सांसद ने अपने दाे साल के कार्यकाल का लेखा-जाेखा प्रस्तुत करते हुए सड़क, बिजली, पानी, रेल सेवा, एयरपाेर्ट, मेडिकल, शिक्षा, माइंस, स्वास्थ्य आदि क्षेत्राें काे सुदृढ़ करने के लिए किये जा रहे कार्याें की जानकारी दी. सांसद ने कहा कि अगले 15 दिनों में जुगसलाई ओवरब्रिज को लेकर रेलवे की निर्णायक बैठक होगी. सांसद ने दावा किया कि ओवरब्रिज यू टर्न ही बनेगा, ताकि इसकी जद में कम लोग आयेंगे.
रेल क्षेत्र : दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव, जुगसलाई फुट ओवर ब्रिज का शुभारंभ, चाकुलिया आरओबी की स्वीकृति, घाटशिला रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण का प्रस्ताव पास,आसनबनी, सलगाझरी,राहरगोड़ा, गोविंदपुर में आरआेबी निर्माण का प्रस्ताव पारित, हाल्ट के लिए सिदिरसाइ एवं चिरूगोड़ा में निर्माण प्रस्ताव पारित.
बिजली के क्षेत्र में : चाकुलिया के चतरोडोभा में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचेगी. पांच नये सब स्टेशन काे मंजूरी, तीन पावरग्रिड की स्थापना मुसाबनी, घाटशिला व बहरागोड़ा में हाेगी. हाता, सुन्दरनगर, भुरीडीह में ग्रिड के लिए स्थल चयन का काम पूरा
पथ निर्माण : बड़ौदा घाट, स्टेशन रोड, सुंदरनगर, जादूगोड़ा, टेल्को, बड़ाबांकी, पटमदा-बोंटा-बोड़ाम-माधवपुर होते हुए बंगाल सीमा तक सड़क काे मंजूरी, बड़ाबांकी से आसनबनी, पिताजुड़ी से गुड़ाबांदा, गालुडीह से नरसिंहपुर होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा, धालभूमगढ़- राउताड़ा होते हुए- पश्चिम बंगाल सीमा तक, खासमहल से गोविंदपुर-आसनबनी होते हुए जादूगोड़ा चाैक, पोटका में भिलाइडीह होते हुए बेगनाडीह (कोवाली-डुमरिया), बहरागोड़ा बाजार सड़क का निर्माण कार्य पूरा, घाटशिला बाजार सड़क का
कार्य पूरा.
एनएच : दो नये एनएच का प्रस्ताव भी भेजा गया है. हाता से मुसाबनी डुमरिया कोइमा होते हुए ओड़िशा सीमा तक, एनएच 33 कालीमंदिर से दुर्गापुर तक एवं झाड़ग्राम तक, महुलिया बहरागोड़ा 4 लेन पोल शिफ्टिंग,एनएच 33 पर एंबुलेंस सेवा पुनः बहाल करने पर नितिन गडकरी से वार्ता, बहरागोड़ा तक सेवा विस्तार की मांग की है. 1200 कराेड़ की लागत से एमपी की एक ठेका कंपनी काम करेगी.
माइंस के क्षेत्र में : सुरदा माइंस का दोबारा चालू हाेगी, केंदाडीह एक माह में, राखा चापड़ी खुलने की अंतिम प्रक्रिया में, धोबनी किसनी गड़िया पाथरगोड़ा रामचन्द्रपुर कुदादा ब्यांग बिल की प्रक्रिया में (कॉपर माइंस), मऊभंडार निकेल प्लांट का उद्घाटन कर चालू कराया गया देश का एक मात्र निकेल प्लांट, मऊभंडार प्लांट का आधुनिकरण 18500 टन से बढ़ाकर 50000 टन प्रति वर्ष, 1000 मेगावाट क्षमता का न्यूक्लियर पावर प्लांट क्षेत्र में लगाने पर सहमति.
सांसद आदर्श ग्राम योजना : बांगुड़दा आदर्श ग्राम में पूर्ण विद्युतीकरण, दाे चापाकल, शौचालय, सामुदायिक भवन, 2 हाईस्कूल की अनुशंसा, पूरे गांव में पीसीसी सड़क, दो हाइमास्ट लाईट, डीप बोरिंग, सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया है. द्वितीय चरण में घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी ग्राम का चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत किया गया. सांसद फंड से क्षेत्र में 2.50 करोड़ का काम लगभग खत्म होने को है. दूसरे चरण में 2.50 करोड़ का काम शुरू होगा. फंड का ऑडिट भी हो चुका है.
अन्य उपलब्धियां : केबुल कंपनी काे फिर से चालू कराने के लिए मंत्री सदानंद गाैड़ा से बात की, न्युक्लियर प्लांट के लिए पीएम बात की. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर लघु पासपाेर्ट केंद्र जमशेदपुर में खुलवाने काे मंजूरी दिलायी. टाटा स्टील मकान उपलब्ध करायेगी. पीएफ विभाग के पास 32 हजार कराेड़ रुपये जमा हैं, जिनका काेई वारिस नहीं है.
हर राज्य काे 1-1 हजार कराेड़ देकर अस्पताल खुलवाने की मांग की है. झांटीझरना में साइकिल वितरण के साथ-साथ हर विधान सभा में 2-3 हजार साइकिल बांटने की याेजना तैयार. सऊदी अरब में जमशेदपुर के दाे लापता लाेगाें की खाेज जारी. महिला कॉलेज की छात्राआें के लिए मुफ्त बस सेवा शहर के हर काेने से चलाने का जिला प्रशासन काे प्रस्ताव दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें